डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कन्नौज में एक बयान देते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू के उस पत्र का संदर्भ दिया, जिसमें उन्होंने आरक्षण के प्रभावी और संतुलित कार्यान्वयन को लेकर मुख्यमंत्रियों को लिखा था। मौर्य ने अपने बयान में राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं, लेकिन पंडित नेहरू के विचारों और उनके पत्र की भावना को समझना चाहिए।