Kanpur News: बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर कर्मचारी संगठनों ने जताया विरोध, मुख्य अभियंता कार्यलय का किया घेराव

UPT | प्रदर्शन करते कर्मचारी संगठन के लोग

Jan 24, 2025 06:55

कानपुर में भी बिजली के निजीकरण को लेकर गुरुवार को विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति द्वार विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया गया।संगठन के सैकड़ों लोगो ने गोविंदनगर स्थित विद्युत कालोनी पहुंचकर मुख्य अभियंता का घेराव करते हुए एक स्वर में निजीकरण का निर्णय वापस लेने की मांग उठाई।

Kanpur News: कानपुर में भी बिजली के निजीकरण को लेकर गुरुवार को विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति द्वार विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया गया।संगठन के सैकड़ों लोगो ने गोविंदनगर स्थित विद्युत कालोनी पहुंचकर मुख्य अभियंता का घेराव करते हुए एक स्वर में निजीकरण का निर्णय वापस लेने की मांग उठाई और साथ ही कहा कि जब तक निजीकरण का फैसला वापस नहीं होता तब तक ये संघर्ष लगातार जारी रहेगा।बिजली कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को उठाते रहेंगे।

निजीकरण को लेकर जताया विरोध

बता दें कि बिजली के निजीकरण को लेकर कल गुरुवार को भी कानपुर में विद्युत कर्मचारी सयुक्त संघर्ष समिति द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।यह प्रदर्शन कानपुर ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में किया गया।कानपुर में भी सैकड़ो की संख्या में कर्मचारियों ने गोविंदनगर विद्युत कालोनी पहुंचकर मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचकर घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की।संघर्ष समिति ने ऐलान किया कि निर्णय वापस लेने तक संघर्ष जारी रहेगा।24 व 25 जनवरी को कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और भोजन अवकाश या कार्यालय समय के बाद विरोध सभाएं करेंगे।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान संयोजक ई.राजकुमार सिंह,राम कुमार वर्मा,अमित श्रीवास्तव,आशीष भारती,पवन शुक्ला,राहुल सिंह,नीरज तिवारी,सुमित व्यास,इंद्रजीत,विशाल जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Also Read