कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज शुक्रवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
Jan 24, 2025 06:21
कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज शुक्रवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
Kanpur News: कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है।शहर के कई इलाकों में आज शुक्रवार को शटडाउन रहेगा।जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।बिजली संबंधित कार्य होने के चलते ये शट डाउन किया जायेगा।इसलिए केस्को के मीडिया प्रभारी ने ये सूचना जारी की है ताकि किसी को कोई समस्या ना हो उन्होंने कहा है की बिजली संबंधित कार्य पूरा होने के बाद बिजली की सप्लाई फिर से शुरू कर दी जाएगी।
इन इलाक़ों में नही रहेगी बिजली
बता दें कि केस्को की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली संबंधित मरम्मत कार्य, पोल लगाने,केवल शिफ्टिंग,ट्रिपिंग सिस्टम की टेस्टिंग,गार्डिंग और पेड़ो की छटाई जैसे कार्य आज होने है इस लिए आज शहर में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। अहिरंवा,जगतापुरवा,चेतन नगर,10 से 5 बजे,चकेरी मोड़,रूमा गांव में 12 से 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी।घंटाघर,सुतरखाना,एक्सप्रेस रोड, दाल मंडी में 12 से 3 बजे, आरपीएच न्यू,तिलक नगर,विष्णु पुरी में 11 से 1:30 बजे,केशव पुरम,गजोधर पार्क,अशोक वाटिका पार्क 10:30 से 4 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।फूलबाग,शांतिनगर में 10 से 3:30 बजे,पराग डेयरी, ओ ब्लॉक में 10 से 5 बजे,गोविंदनगर,जूही चौराहे के आसपास 10:30 से 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।