Brutal Murder: बीएससी छात्र की धारदार हथियार से हत्या... दस से अधिक किए वार, चेहरा किया क्षतिविक्षत

UPT | रोते बिलखते परिजन

Jan 24, 2025 10:29

कानपुर देहात में गुरुवार देर शाम एक बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र, विकास राजपूत (20), की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शव घर से लगभग 200 मीटर दूर एक कुएं के पास खून से लथपथ पाया गया, जिसमें चेहरे और गर्दन पर गहरे घाव थे।

Kanpur Dehat News: यूपी के कानपुर देहात से एक खौफनाक हत्याकांड सामने आया हैं। कानपुर देहात में गुरुवार देर शाम बीएससी के छात्र के बेरहमी से हत्या कर दी गई। चेहरे पर धारदार हथियार से 10 से अधिक वार किए गए। छात्र का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित रोहणी का पुरवा श्यामगढ़ निवासी रामविलास उर्फ मांगू राजपूत पेशे से किसान हैं। उनका बेटा विकास राजपूत (20) बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। रामविलास ने बताया कि गुरुवार शाम किसी ने फोन कर बेटे को गांव के बाहर बुलाया था। काफी देर तक विकास घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश में निकले। घर से 200 मीटर दूर बंबी के किनारे उसका शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला।

धारदार हथियार से हत्या 
उन्होंने बताया कि उसके चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे। गले और चेहरे पर गहरे जख्म थे, शव के आसपास टूटा मोबाइल, फटी जैकेट, चप्पल पड़ी थी। इसके साथ ही चारों तरफ खून फैला हुआ था। हत्या की सूचना पर सीओ सिकंदरा संजय वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वाड  और फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई।

इकलौते बेटे की हत्या से मां हुई बदहवास 
परिवार के इकलौते चिराग की हत्या से पिता रामविलास और मां अर्चना बदहवास हो गई। पिता ने रोते हुए बताया कि विकास इकलौता बेटा था। परिवार में दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी रचना की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी सलोनी पढ़ाई कर रही है। भाई का शव देखकर दोनों बहने बिलख पड़ी।

प्रेम प्रसंग में तो नहीं हुई हत्या 
विकास के पिता रामविलास ने एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति को बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। वह खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। वहीं, ग्रामीणों के बीच इस बात की चर्चा रही कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। एसपी का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Also Read