दस साल पहले, इटावा में गौरैया का अस्तित्व लगभग खत्म हो चुका था, लेकिन आज गौरैया की बढ़ती संख्या ने सभी को प्रसन्न कर दिया है। यहा अब केवल एक या दो घरों में ही नहीं, बल्कि लगभग 200 घरों में गौरैया ने घोंसला बना लिया है, और उनके बच्चे खुले आसमान में उड़ने लगे हैं...