kanpur News : कानपुर के नए डीएम आईएएस राकेश कुमार ने संभाली कमान 

UPT | डीएम राकेश कुमार

Feb 01, 2024 18:39

इस दौरान राकेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शासन की जो सबसे पहली प्राथमिकता है जनसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना है...

Kanpur News : आईएएस राकेश कुमार ने गुरुवार को कानपुर के कोषागार में नए डीएम के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान राकेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शासन की जो सबसे पहली प्राथमिकता है जनसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना है। साथ ही जो शहर के विकास कार्य है, उनमें अगर कोई अवरोध है उनको दूर करके तेजी के साथ काम को आगे बढ़ाया जाए। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार के जो भी प्रोजेक्ट हैं उनको जन जन तक पहुंचाना और अगर प्रोजेक्ट्स में कोई समस्याएं आ रही है तो समय पर उस समस्या का निस्तारण कराना है। 

कानपुर में बढ़ायेंगे मतदान प्रतिशत 
नवनियुक्त डीएम ने लोकसभा 2024 के चुनाव के लिए कहा कि जो मतदान प्रतिशत है उसको कैसे बढ़ाया जाए ताकि कानपुर में शत प्रतिशत मतदान हो सके। इस पर भी विशेष काम किया जाएगा और वोटरों को वोट डालने के लिए सभी संगठनों के साथ मिलकर समय-समय पर कैंप आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले प्री इलेक्शन पीटीएम करेंगे, पेरेंट्स टीचर मीटिंग। जिसमें स्कूल के बच्चे अपने अभिभावक को लेकर आएंगे और उनको मतदान करने की शपथ दिलाई जाएगी। उसके बाद पोस्ट इलेक्शन पीटीएम कराएंगे जिसमें बच्चा खुद बताएगा कि उसके अविभावक ने वोट दिया है कि नहीं। इसके साथ ही मीडिया के माध्यम से भी आमजनमानस को मतदान करने के लिए जागरूक करते रहेंगे ।

एक नजर नवनियुक्त डीएम के कार्यकाल पर 
नवनियुक्त जिलाधिकारी आईएएस राकेश कुमार 1994 में पीसीएस होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा में आए थे। मूलरूप से अयोध्या (पूर्व में नाम फैजाबाद) रहने वाले आर के सिंह वर्ष 2010 में आईएएस के रूप में पदोन्नत हुए । 2016 में एडिशनल सीईओ यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी रहे। फिर डायरेक्टर कैन इंस्टीट्यूट एंड एमडी सुगर कापोर्रेशन उत्तर प्रदेश रहे। इसके बाद वाइस चेयरमैन हापुड़ पिलखुवा डेवलपमेंट अथॉरिटी रहे। वर्ष 2017 में मुरादाबाद डीएम रहे। फिर 4 जून 2021 को गाजियाबाद में डीएम बनाए गए थे और अब उनको कानपुर की डीएम पद की कमान संभाली है 

Also Read