Kanpur News :  CSJMU के पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश का अंतिम मौका, जानें पूरी डिटेल

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jul 26, 2024 20:51

अगर आप इंटरमीडिएट या स्नातक उत्तीर्ण है और किसी वजह से आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन नहीं ले सके है तो ऐसे छात्रों के लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में...

Kanpur News : अगर आप इंटरमीडिएट या स्नातक उत्तीर्ण है और किसी वजह से आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन नहीं ले सके है तो ऐसे छात्रों के लिए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश पाने का अंतिम मौका दिया जा रहा है। छात्र इसमें प्रवेश लेकर आगे की पढ़ाई को जारी रख सकते हैं, वहीं पत्रकारिता जैसे जॉब ऑप्शन वाले क्षेत्र में अपना भविष्य भी संवार सकते हैं।  

ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है
बता दें कि समाज मे नेम और फेम का अवसर प्रदान करने वाला पत्रकारिता का क्षेत्र छात्रों के बीच एक लोकप्रिय जॉब ऑप्शन बनता जा रहा है। छात्र खबरों की दुनिया से खुद को जोड़े रखना चाहते हैं और पत्रकारिता में अपना करियर बनाना चाहते हैं। पत्रकारिता में करियर बनाने के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रमों को लेकर जिन कोर्स के लिए आवेदन शुरू हुए है। वह इस प्रकार है...

बीए जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन (बीएजेएमसी) 03 वर्ष, वार्षिक फीस 30400
एमए जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन (एमएजेएमसी) 02 वर्ष, वार्षिक फीस 40400
एमए जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन (लैटरल एंट्री) 01 वर्ष, वार्षिक फीस 40400
एमए इन फिल्म मेकिंग (एमएएफएम) 02 वर्ष, वार्षिक फीस 50400
पीजी डिप्लोमा जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन (पीजीडीजेएमसी) 01 वर्ष, वार्षिक फीस 40400

विभाग में संपर्क कर सकते हैं इच्छुक छात्र एवं छात्राएं
वही इस संबंध में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रवेश समन्वयक डॉ. ओम शंकर गुप्ता ने बताया कि जो भी इच्छुक छात्र एवं छात्राएं अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते है। वह सीधे विभाग में संपर्क कर सकते हैं। यहां उनके रजिस्ट्रेशन के साथ शैक्षिक अभिलेखों की जांच और काउंसलिंग कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। इस प्रक्रिया में किसी तरह की समस्या आने पर 30 जुलाई तक 8920939052 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बीएजेएमसी में प्रवेश पाने के लिए किसी भी स्ट्रीम से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना आवश्यक है। एमएजेएमसी, एमएएफएम, पीजीडीजेएमसी में प्रवेश पाने के लिए किसी भी स्ट्रीम में स्नातक उत्तीर्ण छात्र प्रवेश पा सकते हैं।

Also Read