Kanpur News :  25 हजार के इनामी मनोज यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त

Aug 16, 2024 23:29

कानपुर के सिविल लाइन स्थित नजूल की बेशकीमती करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में जेल में बंद पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के...

Kanpur News : कानपुर के सिविल लाइन स्थित नजूल की बेशकीमती करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में जेल में बंद पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के साथ उसके सहयोगियों की भी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज अवनीश दीक्षित के फरार चल रहे साथी मनोज यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मनोज यादव पर पर पुलिस ने 25 हजार रु का भी इनाम घोषित किया था। जिसके बाद पुलिस ने मनोज को दिल्ली बॉर्डर से एक तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला
बता दें, कुलीबाजर क्षेत्र की रहने वाली शशी सैनी ने 2 अगस्त को बादशाहीनाका थाने में पूर्व प्रेसक्लब के कनिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज यादव समेत दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी। शशी सैनी ने पुलिस को बताया था कि पड़ोस में रहने वाला मनोज यादव उर्फ वसूली बंदर प्रेस क्लब में कनिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर रहा है। वह उनके घर आया और दरवाजा खटखटाने लगा। आरोप है कि उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला तो मनोज यादव उर्फ वसूली बंदर, उसका भाई विनोद यादव और साथी 4 अन्य लोग गाली-गलौज करते हुए धक्का देते हुए घर के अंदर घुस आए। आरोप है कि धक्का देने के कारण उनके कमर की हड्डी में चोट आ गई। पीड़िता का आरोप है कि मनोज यादव धमकी देते हुए बोला कि पूर्व में जो उसके बेटे ने उस पर फीलखाना में मुकदमा दर्ज कराया था उसमें न्यायालय में गवाही जाकर न दें, नहीं तो जाने से मार देंगे। 

 पीड़िता का आरोप है कि 28 दिसंबर 2023 को रात करीब 11:45 पर उनके पति को रास्ते में मनोज यादव के कई साथियों ने पकड़ कर पुलिस के सामने रोड पर जान से मारने की नियत से दौड़ा-दौड़ा कर मारा पीटा और मुंह में कट्टा घुसेड़ दिया। पीड़िता के अनुसार इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने बीच बचाव किया। 

बादशाही नाका थाने पहुंचकर दिया प्रार्थना पत्र
आरोप है कि पुलिस के पास घटना के सीसीटीवी फुटेज भी है। पीड़िता के अनुसार उनके पति रोते-रोते घर पहुंचे और आपबीती उन लोगों को बताई। उन लोगों ने मामले में तत्काल बादशाही नाका थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अवनीश दीक्षित के दबाव के कारण उन लोगों को उल्टा धमका कर भगा दिया गया। जिसके बाद पीड़िता ने मामले में प्रार्थना पत्र पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को दिया। 

डीसीपी ने किया था इनाम घोषित
जिसके बाद बादशाहीनाका इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने मनोज यादव, विनोद यादव और चार अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, गालीगलौज, धमकी, घर में घुसना धारा में एफआईआर दर्ज की थी। तभी से मनोज फरार चल रहा था। वही फरार चल रहे मनोज पर डीसीपी पूर्वी ने 25 हजार रु का इनाम घोषित किया गया था। इंस्पेक्टर के अनुसार हालसी रोड निवासी 25 हजार के इनामिया मनोज यादव की लगातार तलाश की जा रही थी। जिसके बाद उसे दिल्ली बार्डर से एक 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Also Read