Kanpur News : ई-रिक्शा चालक ने महिला से दुष्कर्म कर अश्लील तस्वीरों से किया ब्लैकमेल, पुलिस ने दर्ज किया केस

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 12, 2025 17:08

कानपुर के बिल्हौर में एक महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है।जहाँ एक ई रिक्शा चालक ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींच लिए जिसके बाद से आरोपी ई रिक्शा चालक लगातार पिछले कई महीनों से महिला से ब्लैकमेल कर रहा है।

Kanpur News: कानपुर के बिल्हौर में एक महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है।जहाँ एक ई रिक्शा चालक ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खींच लिए जिसके बाद से आरोपी ई रिक्शा चालक लगातार पिछले कई महीनों से महिला से ब्लैकमेल कर रहा है।वही अब पीड़िता ने परेशान होकर डीसीपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।वही पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ई रिक्शा चालक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म
पीड़िता ने डीसीपी को बताया कि वह अरौल बाजार जा रही थी, तभी आरोपी ई-रिक्शा चालक जितेंद्र ने उसे अपने ई-रिक्शा में बिठाकर ले गया। रास्ते में आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता को पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इस दौरान आरोपी ने एकांत में ले जाकर उसकी अश्लील फोटो खींच लीं। इसके बाद आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से ₹1.10 लाख नकद और करीब ₹1 लाख के जेवर हड़प लिए। 2 सितंबर को उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म भी किया। जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं और उसके बच्चे का अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
बिल्हौर थाना प्रभारी जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Also Read