Kanpur News: पनकी पुलिस की शातिर बदमाशों से हुई मुठभेड़, तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

UPT | एडीसीपी पश्चिम और तीनों शातिर बदमाशों की फ़ोटो

Jan 12, 2025 06:46

कानपुर कमिश्नरेट की पनकी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।पनकी पुलिस की देर रात शातिर बदमाशो से मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग के दौरान दो शातिर बदमाशो को पुलिस ने पैर में गोली मारकर घायल कर दिया साथ ही उसके और अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट की पनकी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।पनकी पुलिस की देर रात शातिर बदमाशो से मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग के दौरान दो शातिर बदमाशो को पुलिस ने पैर में गोली मारकर घायल कर दिया साथ ही उसके और अन्य साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।हालांकि इस दौरान एक साथी मौके से फरार हो गया है।वही घायल हुए बदमाशो को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।ये सभी चोर बिजली के ट्रांसफार्मरों से उनके पार्ट्स और तेल चोरी करते थे।

एडीसीपी पश्चिम ने दी जानकारी

बता दें की पिछले काफी दिनों से बिजली के ट्रांसफार्मरों से उनके पार्ट्स और तेल चोरी की घटना सामने आ रही थी।जिसको लेकर पुलिस काफी समय से आरोपियों की तलाश में जुटी थी।एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र कुमार ने बताया की पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह देर रात पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी साइट नंबर 3 में कुछ लोग वैन और बाइक से आते दिखाई दिए।पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वैन सवार बदमाश फायरिंग करने लगे।पुलिस की जवाबी फायरिंग में उन्नाव के रहने वाले अमित भारद्वाज,और कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासी शिवम चौरसिया उर्फ बंटी के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया।

एक साथी हुआ फरार

वही बिठूर के तकिया मंधना निवासी अंकित अग्रहरी को पुलिस ने दबोच लिया इस दौरान उनका एक अन्य साथी बिठूर निवासी प्रांशु भाग निकला।आरोपियों की वैन से ट्रांसफार्मर से चुराया गया 95 लीटर तेल, क्लेंप,बाइक,12 बंडल कापर का तार,तीन मोबाइल,तीन तमंचे,1350 रुपए आदि समान बरामद हुआ। बदमाशों ने बिल्हौर और पनकी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से तेल और पार्ट्स चोरी की घटना कबूली है।

Also Read