Kanpur News: बारादेवी फूल मण्डी को लेकर किसानों और दुकानदारों ने जमकर किया हंगामा,फूल मंडी हटवाए जाने को लेकर थे नाराज

UPT | हंगामा करते किसान

Jan 12, 2025 11:08

कानपुर के नौबस्ता थाना स्थित गौशाला मंडी में लगने वाली फूल मंडी को लेकर फूल बेचने वाले किसानों ने आज रविवार सुबह जमकर हंगामा कर दिया।ये मामला तब हुआ जब कृषि समिति की टीम फूल मंडी को हटवाने के लिए पहुंची।फूल बेचने वाले दुकानदारों का आरोप है कि यह फूल मंडी यहां से हटाकर नौबस्ता गल्ला मंडी स्थानांतरित कर दी गई और किसान यहां से खाली नही करना चाहते है।

Kanpur News: कानपुर के नौबस्ता थाना स्थित गौशाला मंडी में लगने वाली फूल मंडी को लेकर फूल बेचने वाले किसानों ने आज रविवार सुबह जमकर हंगामा कर दिया।ये मामला तब हुआ जब कृषि समिति की टीम फूल मंडी को हटवाने के लिए पहुंची।फूल बेचने वाले दुकानदारों का आरोप है कि यह फूल मंडी यहां से हटाकर नौबस्ता गल्ला मंडी स्थानांतरित कर दी गई और किसान यहां से खाली नही करना चाहते है।किसानों का आरोप है कि आज रविवार को सुबह मंडी सचिव और उनके साथ आये कर्मचारियों ने मंडी के फूलों को उठाकर सड़को पर फेंक दिया जिसके बाद नाराज किसानों और दुकानदारों ने हंगामा शुरू कर दिया।वही थोड़ी देर चले हंगामे के पास टीम वापस लौट गई।

अवैध रूप से संचालित हो रही है फूल मंडी

बता दें कि नौबस्ता और शिवाला में अवैध रूप से चल रही फूल मंडी संचालित हो रही है।वहीं गौशाला फूल मंडी की बात करें तो यह भी मंडी 20 से 25 वर्षों से गौशाला मेन रोड पर एक प्लांट में संचालित हो रही है।इस फूल मंडी में रोजना आसपास के जिले से किसान सुबह 4 बजे से ही फूल लेकर बाजार में आते थे।जिससे फूल खरीदने आने वाले छोटे बड़े दुकानदार और फुटकर विक्रेता भी फूल खरीदने आते है और उनके वाहनों की लगी कतार के चलते काफी ट्रैफिक जाम भी हो जाता है।वही अब मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू होने के चलते राहगीरों और आस पास के रहने वाले लोगो की समस्याएं और बढ़ गई है।

मंडी शिफ्ट करने को लेकर हुई थी बैठक

समस्या से निजात दिलाने को लेकर गौशाला फूल मंडी और शिवाला फूल मंडी को नौबस्ता गल्ला मंडी में शिफ्ट करने को लेकर एक बैठक आयोजित हुई थी।जिसमें मंडी सचिव विजिन बालियान ने बीते बुधवार को फूल मंडी के व्यापारियों के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में पंजीकृत 44 व्यापारियों में से 22 व्यापारी ही बैठक में पहुंचे थे। बैठक में व्यापारियों को फूल मंडी को नवीन खाद्यान मंडी स्थल स्थित हर्बल एवं पुष्प मंडी में शिफ्ट करने पर चर्चा की गई थी। बैठक में मौजूद 22 व्यापारियों ने दुकान शिफ्ट करने को लेकर सहमति जताई थी। जबकि शेष 22 कारोबारी के साथ गुरुवार को बैठक के लिए बुलाया गया था,लेकिन कोई भी व्यापारी नही पहुंचा था।

मंडी परिषद के कर्मचारियों और व्यापारियों में हुई नोकझोक

इसके बाद कृषि उत्पादन मंडी परिषद के कर्मचारी लगातार गौशाला और शिवालय में संचालित हो रही फूल मंडी को स्थानांतरित करने के लिए व्यापारियों के पास जा रहे थे लेकिन कोई भी व्यापारी वहां पर जाने के लिए तैयार नहीं था। जिसके बाद आज रविवार को सुबह फिर से कृषि उत्पादन मंडी परिषद के लोग फूल मंडी पहुंचे तो व्यापारियों और मंडी परिषद के लोगों से उनकी नोकझोक हो गई। इस दौरान व्यापारियों ने आरोप लगाया कि मंडी परिषद के लोगों ने दुकानों पर रखे फूलों  को उठाकर बीच सड़क पर फेंक दिया और व्यापारियों से मारपीट की है।जिसके बाद सभी व्यापारियों में काफी रोष उत्पन्न हो गया। काफी देर चले हंगामे के बाद हालांकि मंडी परिषद के लोग वहां से चले गए।

मंडी शिफ्ट करने का नही कर रहे है विरोध

फूल विक्रेता बबलू ने बताया कि हम लोग मंडी शिफ्ट करने का विरोध नहीं कर रहे हैं।बस हमारी मांग यह है कि यह मंडी नौबस्ता गल्ला मंडी की वजह ऐसी जगह स्थानांतरित की जाए ताकि दूर दराज से आने वाले किसानों और व्यापारियों को समस्या ना हो।हम लोगों ने इससे पहले खुद ही नगर आयुक्त और महापौर से मिलकर मंडी को शिफ्ट करने के लिए लिखित पत्र देकर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की थी।नौबस्ता गल्लामंडी में फूल मंडी शिफ्ट होने से सभी व्यापारियों और किसानों को समस्या होती है। सुबह सुबह 3 से 4 बजे आने वाले किसानों को साधन भी नही उपलब्ध हो पाता है।

Also Read