कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात एक घर मे आग लग गई।जिससे आग लगने के दौरान घर मे सो रही 65 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई।
Jan 12, 2025 12:41
कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात एक घर मे आग लग गई।जिससे आग लगने के दौरान घर मे सो रही 65 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई।
Kanpur News: कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में देर रात एक घर मे आग लग गई।आग की सूचना मिलते ही इलकें में हड़कम्प मच गया और लोगो की मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगो ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।जिसके बाद लोगो ने इसकी सूचना फायरब्रिगेड की टीम को दी सूचना पर पहुँची फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन इस दौरान घर मे सो रही वृद्धा की जलकर मौत हो गई।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
65 वर्षीय वृद्धा की जलकर हुई मौत
जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के डोमनपुर गांव के मजरा डॉक्टर फॉर्म निवासी गोवर्धन निषाद शनिवार को रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। घर में पत्नी फूलकुमारी व बेटे थे। रात में बेटे खेत की रखवाली करने चले गए। फूलकुमारी घर में अकेली सो रही थीं, देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से 65 वर्षीय फूलकुमारी जिंदा जल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि कल देर रात महाराजपुर के एक गाँव में अचानक एक छप्पर के मकान में आग लग गई।आग लगने के दौरान छप्पर में सो रही 65 वर्षीय फूल कुमारी की मौत हो गई है साथ ही कुछ जानवर भी झुलस गए है।फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।वही पुलिस ने वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।