Jan 12, 2025 08:31
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/expressing-his-displeasure-over-the-water-supply-being-stopped-for-a-week-the-mla-reprimanded-the-junior-engineer-and-said-this-60488.html
कानपुर शहर में बीते एक हफ्ते से पानी आपूर्ति पूरी तरह से ठप है।जिसको लेकर जनता में काफी नाराजगी है।जनता ने समस्या से परेशान होकर इसकी शिकायत गोविंदनगर के क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी से की थी।जिसके बाद विधायक सुरेंद्र मैथानी बर्रा 7 स्थित मुख्य पाइपलाइन के मरम्मत कार्य स्थल पहुंच गए और जल निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
Kanpur News: कानपुर शहर में बीते एक हफ्ते से पानी आपूर्ति पूरी तरह से ठप है।जिसको लेकर जनता में काफी नाराजगी है।जनता ने समस्या से परेशान होकर इसकी शिकायत गोविंदनगर के क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी से की थी।जिसके बाद विधायक सुरेंद्र मैथानी बर्रा 7 स्थित मुख्य पाइपलाइन के मरम्मत कार्य स्थल पहुंच गए और उन्होंने वहा मौजूद अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और कहा की जल्द ही अगर पानी की सप्लाई नहीं शुरू हुई तो तुम्हारे घर की भी लाइन कटवा दूंगा।
एक हफ्ते से पानी की आपूर्ति है बंद
बता दें कि पिछले करीब एक हफ्ते से करीब दक्षिण क्षेत्र की 2 से 3 लाख की जनता एक एक बूंद पानी के लिए तरस रही है।गुजैनी वाटर वर्क्स से पानी सप्लाई बंद है।क्षेत्र की जनता का आरोप है की जब जलनिगम के अधिकारियों को फोन किया जाता है तो कोई फोन नही उठाता है।जनता को काफी दूर दूर लगे समर्सेबल से पानी भरकर लाना पड़ता है।लोग पानी की किल्लत से त्राहिमाम है। जलनिगम के अधिकारियों के इस रवैया से परेशान होकर जनता ने इसकी शिकायत गोविंद नगर के क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी से की थी।जिसके बाद कल शनिवार को क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बर्रा 7 में मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत कार्यस्थल पहुंचकर जलकल विभाग के अवर अभियंता विनोद रावत से नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी फटकार लगाई और कहा की लीकेज ठीक नहीं हुआ तो तुम्हारे घर की भी लाइन कटवा दूंगा। चेतावनी दी कि दोबारा पब्लिक के फोन ना उठाने की शिकायत आई तो ठीक कर देंगे।
आज पानी की सप्लाई होगी शुरू
जानकारी के मुताबिक बर्रा 7 के पास जमीन में 25 फीट खुदाई कर टूटी मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत शुक्रवार देर रात पूरी कर ली गई थी। रात को 1:30 बजे गुजैनी वाटर वर्क्स से पानी की आपूर्ति भी शुरू कर दी गई थी। 1 घंटे बाद ही मरम्मत वाले स्थान से पानी का फव्वारा निकलने लगा। यह देख फिर से गुजैनी वाटर वर्क्स बंद कर लीकेज बनाने का काम शुरू किया गया। जलकर विभाग जोन 5 के अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पानी के प्रेशर से फिर लीकेज हो गया है।मरम्मत की जा रही है।रविवार तक मरम्मत का कार्य पूरा करके पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।