Jan 12, 2025 11:54
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/collision-between-lpg-gas-tanker-and-pickup-gas-leakage-from-the-tanker-created-panic-in-the-area-indian-oil-team-reached-the-spot-60526.html
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया।आज सुबह एलपीजी गैस से भरे टैंकर और पिकअप की भिड़ंत हो गई।हादसे के बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा।जिससे अफरा तफरी मच गई और लोगों ने इसकी सूचना सचेंडी थाने की पुलिस टीम को दी।
Kanpur News: कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया।आज सुबह एलपीजी गैस से भरे टैंकर और पिकअप की भिड़ंत हो गई।हादसे के बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा।जिससे अफरा तफरी मच गई और लोगों ने इसकी सूचना सचेंडी थाने की पुलिस टीम को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक रोक दिया।जिससे 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और साथ ही इसकी सूचना इंडियन आयल के इंजीनियरों को दी।
गैस टैंकर और पिकअप में हुआ भिड़ंत
बता दें कि आज सुबह सचेंडी थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब चकरपुर मंडी के ओरियंट रिजॉर्ट के सामने हाइवे पर एक एलपीजी गैस टैंकर और पिकप गाड़ी की भिडंत हो गई।जिससे इस दौरान टैंकर से एलपीजी गैस का रिसाव होने लगा।गैस रिसाव होते ही इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो तरफ चलने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह रुकवा दिया।हालांकि इस दौरान काफी लंबा जाम भी लग गया।वही इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी इंडियन ऑयल के इंजीनियरों को दी।फिलहाल अभी इस दौरान किसी भी तरह की कोई जनहानि नही हुई।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया की कानपुर से इटावा जाने वाली रोड पर ओरियंट रिजॉर्ट के सामने गैस कंटेनर पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गई थी।जिससे इंडियन गैस के कंटेनर से एलपीजी गैस का रिसाव होने लगा था।सूचना मिलते ही थाने की पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। इंडियन गैस एजेंसी टीम को भी सूचित कर दिया गया है। मौके से दोनों वाहनों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।