Kanpur News : नेताजी एक्सप्रेस के गार्ड कोच की टूटी स्प्रिंग, हादसा टला

Uttar Pradesh Times | Kanpur News

Jan 17, 2024 23:35

कालका से हावड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या 12312 नेताजी एक्सप्रेस के गार्ड कोच की स्प्रिंग टूट जाने की वजह से सवा दो घंटे तक ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर ही खड़ी रही।

Short Highlights
  • प्लेटफार्म पर सवा दो घंटे तक खड़ी रही ट्रेन,  मरम्मत के बाद हुई रवाना
Kanpur News : कालका से हावड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या 12312 नेताजी एक्सप्रेस के गार्ड कोच की स्प्रिंग टूट जाने की वजह से सवा दो घंटे तक ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर ही खड़ी रही। गार्ड कोच की स्प्रिंग टूटने की जानकारी मिलने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

गार्ड कोच की स्प्रिंग चटकी
नेताजी एक्सप्रेस बुधवार की दोपहर 2:40 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर आई। वहीं पोर्टल की सूचना पर गार्ड कोच की स्प्रिंग चटकी होने की सूचना दी गई। इस सूचना के बाद ट्रेन को प्‍लेटफार्म पर ही रोक लिया गया। कोच में लगी स्प्रिंग की मरम्मत के लिए रेलवे की टीम पहुंची। इस बीच सवा दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। ट्रेन को सही करने के बाद 4:58 बजे हावड़ा के लिए रवाना किया गया।
 

Also Read