UP Assembly By-Eection: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल का दावा लाभार्थी परिवार समेत वोट डाल दें, इतने में ही बीजेपी सीसामऊ सीट जीत लेगी

UPT | बीजेपी

Sep 26, 2024 09:18

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनावों को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि यदि लाभार्थी परिवार समेत वोट डाल दें, इसके बाद भी बीजेपी बड़ी जीत हासिल कर सकती है।

Kanpur News: यूपी के कानपुर में सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इस पर बीजेपी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने सीसामऊ सीट को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकारी योजनाओं के लाभार्थी परिवार समेत वोट डाल दें, तो बीजेपी सीसामऊ सीट जीत लेगी। दरअसल बीजेपी को सीसामऊ सीट पर बीते कई दशक से पराजय का सामना करना पड़ रहा है।

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल बुधवार को कानपुर पहुंचे। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सीसामऊ सीट पर जीत को लेकर मंथन किया। बीजेपी उत्तर जिला कार्यालय में उन्होंने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान में यह नहीं लिखा है किसी को इस तरह की योजनाओं का लाभ दिया जाए। लेकिन प्रधानमंत्री गरीब जनता के बारे में सोचते हैं, इस लिए वह इसका लाभ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह योजना अनिवार्य नहीं नहीं है।इस लिए लाभार्थी को बीजेपी को वोट करना चाहिए।

लाभर्थियों से करेंगे अपील 
सीसामऊ विधानसभा चुनाव में लगातार पांच बार बीजेपी की हार को लेकर उन्होंने कहा कि यहां एक धर्म विशेष के लोगों की संख्या अधिक होने की वजह से यह स्थिति है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे, और मतदाताओं से मिलेंगे। लाभार्थियों से बीजेपी को वोट करने की अपील करेंगे।

लोकसभा चुनाव में फैलाई गई अफवाहें 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में संविधान और आरक्षण को लेकर गलत अफवाहें फैलाई गईं। कोई भी सरकार यदि संविधान के साथ छेड़छाड़ करेगी, तो उसका हश्र वही होगा, जो 1977 में कांग्रेस का हुआ था। केंद्रीय मंत्री एसपी सी घर बघेल सीसामऊ में चल रहे सदस्यता अभियान का भी हिस्सा बने।

Also Read