Kanpur News: साबरमती रिपोर्ट मूवी देखने से पहले कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सभी राजनैतिक पार्टियों पर साधा निशाना,कही ये बात....

UPT | सिनेमा हॉल में साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म देखते लोग

Dec 03, 2024 18:00

कानपुर किदवईनगर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी के नेतृत्व में आज सैकड़ो लोगो ने एक बार फिर से साबरमती रिपोर्ट मूवी देखी।इस दौरान कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत के दौरान सभी राजनैतिक पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

Kanpur News: साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में हुए अग्निकांड की घटना पर आधारित साबरमती रिपोर्ट फिल्म देश भर के सिनेमा हॉल में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ़िल्म को पूरे यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है। जिसके बीजेपी पार्टी के विधयाक और कार्यकर्ता सिनेमा हॉल बुक करा कर लोगो को फ़िल्म दिखा रहे है।आज इसी क्रम में कानपुर के किदवईनगर विधानसभा के क्षेत्रीय विधयाक ने साकेतनगर स्थित मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल बुक कर सैकड़ो लोगो को फ़िल्म दिखाई।

59 हिन्दू कार सेवकों की ट्रेन में जलकर हुई थी मौत

बता दें कि अयोध्या से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को 27 फरवरी सन 2007 में मुस्लिम समुदाय के लोगो के द्वारा गुजरात के गोधरा स्टेशन में ट्रेन में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी।जिसमे 59 हिन्दू कार सेवकों जिसमे (9 पुरुष,25 महिलाएं,और 25 बच्चो ) की जल कर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मामले में जांच शुरू हुई और मामला कोर्ट तक पहुंचा।जिसके बाद फरवरी 2011 में ट्रायल कोर्ट ने 31 लोगों को दोषी ठहराया और भारतीय दंड संहिता की हत्या और साजिश के प्रावधानों के आधार पर 63 अन्य को बरी कर दिया,यह कहते हुए की घटना पूर्व नियोजित साजिश थी।दोषी  ठहराए गए लोगों में से 11 को मौत की सजा और अन्य 20 को जेल में उम्र कैद।नानावती शाह आयोग द्वारा मुख्य साजिश करता के रूप में प्रस्तुत मौलवी उमर जी को सबूत के अभाव में 62 अन्य आरोपियों के साथ बरी कर दिया गया।

बीजेपी के पूर्व विधायक के नेतृत्व में लोगो को दिखाई गई फ़िल्म

2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित अब एक फिल्म बनाई गई जिसका नाम साबरमती रिपोर्ट है।इस फिल्म को यूपी सरकार ने यूपी में टैक्स फ्री भी कर दिया है।जिसको लेकर आज बीजेपी से किदवईनगर विधानसभा से विधयाक महेश त्रिवेदी के नेतृत्त्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं व अन्य कई लोगो ने मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में फ़िल्म देखी ।इस दौरान कानपुर के कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ,दक्षिण जिलाध्यक्ष, शिवराम सिंह,जिला मंत्री जसवेंद्र सिंह,संजीव बेरी,मोनू पांडेय,विकाश दुबे,अनिता गुप्ता,मधु तिवारी, संघ के नेता संजय बाजपेई ,क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचंद मिश्रा आदि कई लोग मौजूद रहे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से की बातचीत

कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि साबरमती ट्रेन में एक घटना हुई थी जो सब जानते है हालांकि यह घटना क्यों हुई थी और किसने की थी इस फ़िल्म में उन सभी चीजों को दर्शाया गया है।उस समय हुई घटना के बाद उसको राजनीति ढंग से दूसरी दिशा में मोड़ दिया गया था। उस दौरान सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार ने उसको दुर्घटना बताया था और लोगो को बदनाम करने का प्रयास किया गया था।इस फ़िल्म के तहत बताया गया है कि तमाम ऐसे मीडिया घराने है जो विदेशी षड्यंत्रों के तहत देश की जनता को गुमराह करते है,वाम पंथियों का नरेटिव सेट करते है उसकी एक सच्चाई सामने आई है।जिसको बीजेपी को नही पूरी जनता को देखनी चाहिए।

घटोगे तो भी कटोगे

इस फ़िल्म के बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सभी राजनैतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब लोकसभा का चुनाव था तो कई पार्टियों के लोग हाथ मे संविधान को लेकर घूम रहे थे,लेकिन अब संविधान के तहत जब अजमेर शरीफ के सर्वे की बात सामने आई तो वही सारे लोग अब संविधान छोड़कर अजमेर शरीफ को बचाने में लग गए।उनका संविधान में अब विश्वास नही बचा है।वही उन्होंने इस दौरान सपा पर निशाना साधते हुए कहा की जब 1990 में मुलायम सिंह सरकार थी तब अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चली थी। जिसमे काफी लोग मारे गए थे।तब कांग्रेस व अन्य राजनैतिक पार्टियां नही पहुंची थी लेकिन संभल में पुलिस पर हुई पत्थरबाजी के दौरान जो घटना हुई जिसमें कई लोग मारे गए उसमे अब सभी पार्टियां जाने की जिद्द कर रही है।ये सभी विपक्षी पार्टियों के लोग जो कर रहे है यह सभी देशवासियों को समझना चाहिए।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो कहा था कि बटोगे तो कटोगे ये बिल्कुल सही है लेकिन मुझे लगता है कि बटोगे तो कटोगे तो है ही लेकिन अगर लेकिन अगर घटोगे तो भी कटोगे जिसका उदाहरण बांग्लादेश में देखने को मिल रहा है।

Also Read