Etawah fraud : उप डाकपालों ने धोखाधड़ी कर 28 खाताधारकों के अकाउंट से आठ लाख रुपये हड़पे, विभाग ने किया निलंबित-FIR दर्ज

UPT | सांकेतिक तश्वीर

Dec 04, 2024 18:08

इटावा में दो उप डाकपालों ने दिखाधड़ी कर खाता धारकों के खाते से आठ लाख का गबन कर लिया। ग्राहकों ने जो धनराशि जमा की, उसे सरकारी हिसाब में जमा नहीं किया गया। शिकायत के बाद जब इसकी जांच की गई, तो दोनों उप डाकपाल दोषी पाए गए। विभाग ने दोनों को निलंबित कर दिया है।

Short Highlights
  • उप डाकपालों ने ग्राहकों द्वारा जमा की गई धनराशि को सरकारी हिसाब में शामिल नहीं किया
  • दोनों ने 28 खाताधारकों के खाते से आठ लाख का किया गबन
  • डाक निरीक्षक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
Etawah News : यूपी के इटावा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इटावा में दो उप डाकपालों ने धोखाधड़ी करके 28 खाताधारकों के खाते से आठ लाख रूपए का गबन किया है। शिकायत के बाद जब इस मामले की जांच की गई, तो दोनों उप डाकपाल दोषी पाए गए। इसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है। डाक निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

भरथना उपमंडल डाक निरीक्षक परवेज अहमद ने सैफई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। डाक निरीक्षक ने पुलिस को बताया कि भरथना शाखा के डाकपाल के पद पर कार्यरत रहते हुए शैलेन्द्र कुमार ने खाता धारकों के साथ धोखाधड़ी की। खाता धारकों ने जब इसकी शिकायत की तो जांच में पता चला कि खातों में जमा करने के लिए आई नकदी खाता धारकों से प्राप्त की गई।

सरकारी हिसाब में शामिल नहीं किया 
पासबुकों में मुहर लगाकर जमा करने की पुष्टि की गई। लेकिन शैलेन्द्र ने जमा रकम को सरकारी हिसाब में शामिल नहीं किया। इस तरह 12 खातों से लगभग साढ़े चार लाख रूपए का गबन फर्जी विभागीय दस्तावेज व डाक विभाग की मोहरों का दुरुप्रयोग किया है। 

विभाग ने दोनों को निलंबित कर दिया 
वहीं, सैफई के परासना डाकघर के कार्यवाहक डाकपाल बृजकिशोर 16 खातों से इसी तरह से लगभग साढ़े तीन लाख रूपए सरकारी हिसाब में जमा नहीं किया। जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि डाक निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं।

Also Read