इटावा में दो उप डाकपालों ने दिखाधड़ी कर खाता धारकों के खाते से आठ लाख का गबन कर लिया। ग्राहकों ने जो धनराशि जमा की, उसे सरकारी हिसाब में जमा नहीं किया गया। शिकायत के बाद जब इसकी जांच की गई, तो दोनों उप डाकपाल दोषी पाए गए। विभाग ने दोनों को निलंबित कर दिया है।