Dec 04, 2024 12:48
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/student-commits-suicide-by-hanging-after-failing-by-two-marks-in-police-exam-chaos-in-the-family-53396.html
कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में एक सुसाइड का मामला सामने आया है।जहां पांच सालों से दिन रात मेहनत करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली मेधावी छात्रा ने पुलिस परीक्षा में दो नंबर से होने के चलते घर के कमरें में दुप्पटे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Kanpur News: कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में एक सुसाइड का मामला सामने आया है।जहां पांच सालों से दिन रात मेहनत करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली मेधावी छात्रा ने पुलिस परीक्षा में दो नंबर से होने के चलते घर के कमरें में दुप्पटे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव फंदे से लटका देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गयी । जिसके बाद इलाकाई लोगो की भीड़ जमा हो गई।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस भर्ती परीक्षा में कम नंबर आने पर छात्रा ने किया सुसाइड
जानकारी के अनुसार बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत मझावन चौकी के सुल्तानपुर गांव निवासी किसान नागेंद्र सिंह के घर में उनकी पत्नी शोभा जो की शिक्षामित्र है वहीं दो बेटियां व एक बेटा है
नागेन्द्र की 22 वर्षीय बड़ी बेटी सृष्टि बीते पांच वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।सृष्टि बचपन से ही पढ़ने में काफ़ी मेधावी थी।सृष्टि ने यूपी पुलिस की परीक्षा दी थी और ज़ब 21 नवंबर को पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आया तो सृष्टि के सामन्य महिला वर्ग के नंबर 203 में से 201 नंबर आये और वो दो नंबर कम आने पर फेल हो गयी थी। परिजनों के अनुसार पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से सृष्टि परेशान रहती थी घर वाले उसे काफी समझाने के प्रयास भी करते लेकिन वो गुमसुम रहने लगी थी
आत्महत्या से पहले भी की देर रात तक पढ़ाई
परिजनों के अनुसार सृष्टि अपनी छोटी बहन दृष्टि के साथ बीते मंगलवार को देर रात तक पढ़ाई कर रही थी छोटी बहन के सोने के बाद सृष्टि ने देर रात घर के अंदर बने कमरें के दरवाजे के ऊपर लगे हुक से दुप्पटे का फंदा लगाया और खुद को पुलिस परीक्षा के साथ ही जिंदगी की परीक्षा में भी फेल कर लिया।
बुधवार सुबह ज़ब परिजन उठे तो देखा की सृष्टि का शव फंदे से लटका हुआ है ये देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी और घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची मझावन चौकी पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चौकी इंचार्ज ने दी जानकारी
घटना को लेकर मझावन चौकी इंचार्ज जगदीश प्रसाद ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।*