Dec 03, 2024 20:37
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/son-committed-suicide-after-fathers-scolding-then-such-news-came-53317.html
कानपुर में पिता की डांट के बाद बेटे ने कमरे में जा कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वही युवक की मौत की खबर सुनते ही उसकी गर्भवती पत्नी की हालत खराब हो गई। जिसके बाद परिजन जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां कुछ देर बाद मृतक की पत्नी ने अस्पताल में एक बेटे को जन्म दे दिया।
Kanpur News : कानपुर के नर्वल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सुसाइड का मामला सामने आया है।जहां एक युवक ने पिता की डांट के बाद कमरे में जा कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।वही युवक की मौत की खबर सुनते ही उसकी गर्भवती पत्नी की हालत खराब हो गई।जिसके बाद परिजन जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ कुछ देर बाद मृतक की पत्नी ने अस्पताल में एक बेटे को जन्म दे दिया। यह खबर सुनते ही ग्रामीणों और परिजनों ने कहा कि ये काफी हृदयविदारक घटना है।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता की डांट के बाद बेटे ने किया सुसाइड
बता दें कि नर्वल थानाक्षेत्र के दीपापुर गांव निवासी रामसिंह का 25 वर्षीय पुत्र वीरू यादव खेती किसानी करता था। वह इकलौता था वही बहन रूबी की शादी हो चुकी है। इसके अलावा घर पर मां विमला और फतेहपुर के गांव रासूपुर निवासिनी अंकिता पत्नी है। पारिवारिक चाचा अजय ने बताया कुछ दिन पहले साढ़ थानाक्षेत्र के गुगरा गांव निवासी मामा का निधन हो गया था। जिसको लेकर वीरू मामी को कुछ सामान देने गया था। बताया कि वहां से वापसी करने में देरी हो गई। जिस पर पिता रामसिंह ने वीरू और उसकी पत्नी अंकिता को डांट दिया। इसके बाद अंकिता अपनी सास विमला के साथ छत पर चली गई वहीं रामसिंह अपने काम से चले गए। इस दौरान वीरू अपने कमरे में गया और दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। कुछ देर बाद गर्भवती पत्नी अंकिता उसे बुलाने कमरे में गई। जहां उसका शव फंदे पर लटक रहा था। जिस पर उसकी पत्नी चीख पड़ी और उसकी हालत बिगड़ने लगी। शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य दौड़े और कमरे पर पहुंचे। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।
पति की मौत के बाद गर्भवती पत्नी ने बच्चे को दिया जन्म
सूचना पर पहुंची नर्वल पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने के साथ घटना के कारणों की वजह पूछी। उधर रविवार रात वीरू की गर्भवती पत्नी अंकिता की हालत बिगड़ने लगी और तेज दर्द होने लगा। इस पर लोग उसे सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां महिला ने नवजात बेटे को जन्म दिया। परिजनों ने बताया कि 13 फरवरी 2024 को वीरू और अंकिता की शादी हुई थी।
नर्वल पुलिस ने दी जानकारी
नरवल पुलिस का कहना है, कि परिजनों का किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है।