Farrukhabad News : माफिया अनुपम दुबे और उनके भाई डब्बन पर तय किए जाएंगे आरोप, 10 दिसंबर को होगी सुनवाई

UPT | माफिया अनुपम दुबे और उनके भाई डब्बन पर तय किए जाएंगे आरोप

Dec 03, 2024 21:12

माफिया डॉ अनुपम दुबे और उनके भाई अनुराग दुबे पर अलग-अलग मामलों में आरोप तय होने हैं। इसके लिए कोर्ट ने 10 दिसंबर की तारीख नियति की है। अनुपम दुबे के अधिवक्ता ने कोर्ट से अगली तारीख देने की मांग की थी। वहीं अनुपम दुबे की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।

Farrukhabad News : यूपी के फर्रुखाबाद के माफिया अनुपम दुबे और उसके भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन पर कानूनी शिकंजा कस चुका है। माफिया डॉ अनुपम दुबे और उसके भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे। सोमवार को अनुराग दुबे के अधिवक्ता ने मामले की सुनवाई के लिए अग्रिम तिथि देने की मांग की। जिसपर न्यायलय ने 10 दिसंबर की तारीख नियति की है।

मोहम्मदाबाद कोतवाली में 2020 में  मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र के नवी गांव निवासी चंद्र मोहन पंजाबी ने माफिया डॉ अनुपम दुबे और उसके भाई अनुराग उर्फ डब्बन समेत 11 लोगों के खिलाफ धमकी, फिरौती और बंधक बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं, शहर कोतवाली व्यापारी नेता मोहन अग्रवाल अनुराग दुबे और उसके साथियों के खिलाफ फर्रुखाबाद कोतवाली में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी 
इस मामले में आरोप तय करने के लिए दो दिसंबर की तारीख तय की गई थी।सोमवार को माफिया का भाई अनुराग दुबे अपने अधिवक्ता के साथ कोर्ट में हाजिर हुआ। वहीं माफिया डॉ अनुपम दुबे की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। अनुराग दुबे उर्फ डब्बन के अधिवक्ता ने दलीलें पेश की।

अभियुक्तों को आगे नहीं मिलेगा मौका 
कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराने पर अपर जिला सत्र न्यायधीश शैली रॉय ने आरोप तय करने की सुनवाइ के लिए अंतिम तिथि 10 दिसंबर तय करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही चेतावनी दी है कि उनके द्वारा तय की गई तारीख कोई स्थगनादेश प्रस्तुत नहीं किया जाता आगे मौका नहीं दिया जाएगा। किसी भी अभियुक्त का कोई हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र भी स्वीकार नहीं होगा।

Also Read