Dec 04, 2024 18:59
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/the-woman-beat-up-the-minister-of-lekhpal-association-in-tehsil-premises-dont-know-the-reason-53391.html
कानपुर में लेखपाल संघ के जिला मंत्री को एक महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना भारी पड़ गया।महिला द्वारा लेखपाल से अपनी जमीन की जानकारी मांगने पर जानकारी न देने पर जमकर थप्पड़ जड़ दिए।वही लेखपाल संघ के मंत्री ने कोतवाली थाने पहुंचकर महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
Kanpur News : कानपुर में लेखपाल संघ के जिला मंत्री को एक महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना भारी पड़ गया।महिला द्वारा लेखपाल से अपनी जमीन की जानकारी मांगने पर जानकारी न देने पर जमकर थप्पड़ जड़ दिए।घटना के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया और लोगो की भीड़ जमा हो गई।वही घटना के बाद लेखपाल संघ के मंत्री ने कोतवाली थाने पहुंचकर तहरीर देकर महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
लेखपाल संघ के मंत्री को महिला ने जड़ा थप्पड़
बता दें कि गुजैनी की रहने वाली प्रीति पाल गुजैनी व उसके आसपास इलाके में मकान खरीदना चाहती है।जिसको लेकर उसने एक जमीन भी देखी थी।उसी जमीन से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए वह तहसील पहुंची थी। वहां लेखपाल संघ के जिला मंत्री केके मिश्रा से प्रीति ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उनसे प्लाट के बारे में जानकारी मांगी।उसके जवाब न देने पर वह कार्यालय से बाहर निकल रही थी। महिला का आरोप है की कार्यालय के बाहर लेखपाल ने उसे फिर से घेरा और अभद्रता भाषा का प्रयोग करने लगा। इस पर उसने लेखपाल के थप्पड़ मार दिया। इस घटना के दौरान वहां मौजूद वकीलों ने प्रीति को भी वकील समझा और हंगामा करने लगे। तहसीलदार विनीता पांडे मौके पर पहुंची और उन्होंने मामले को शान्त कराया।
सरकारी कार्य में डाली बाधा
वहीं घटना के बाद लेखपाल ने इस मामले को लेकर कोतवाली थाने में पहुंचकर प्रीति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।लेखपाल के के मिश्रा ने आरोप लगाया है की महिला ने मारपीट करने के साथ ही राजस्व अभिलेखों को फाड़ दिया और सरकारी कार्य में बाधा डाली है।