Dec 03, 2024 20:32
https://uttarpradeshtimes.com/kanpur-nagar/children-bathing-in-the-canal-found-a-cut-gun-and-live-cartridges-there-was-a-commotion-in-the-village-53323.html
कानपुर के बिठूर थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं।जहां कुरसौली नहर में कुछ बकच्चे नहाने गए थे तभी बच्चों को नहर से एक झोला मिला।जब बच्चो ने झोला खोलकर देखा तो कटी हुई बंदूक व कारतूस मिली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने झोले को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
Kanpur News : कानपुर के बिठूर थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं।जहां कुरसौली नहर में कुछ बकच्चे नहाने गए थे तभी बच्चों को नहर से एक झोला मिला।जब बच्चो ने झोला खोलकर देखा तो कटी हुई बंदूक व कारतूस मिली। संदिग्ध बैग मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई।जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
नहर में नहाते समय बच्चो को मिला संदिग्ध झोला
बता दें कि थाना बिठूर क्षेत्र के अंतर्गत कुरसौली से बारहसिरोही जाने वाली सड़क पर स्थित महादेवा मंदिर के सामने नहर में कुछ बच्चे नहा रहे थे। तभी एक संदिग्ध झोला दिखाई दिया। जिसे बच्चों ने बाहर निकाला। झोले को खोलकर देखा तो बच्चे सहम गये और झोले कि जानकारी ग्राम प्रधान को दी।मौक़े पर पहुंचे ग्राम अमित सिंह ने ज़ब झोले के अंदर देखा तो कटी हुई बंदूक और जिन्दा कारतूस दिखाई दिए।जिसकी सूचना ग्राम प्रधान अमित सिंह ने बिठूर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झोले से बरामद हुई कटी हुई सिंगल बैरल कि बंदूक और लगभग एक दर्जन जिन्दा कारतूस को अपने कब्जे में लें लिया।
एसीपी कल्यानपुर ने दी जानकारी
वही इस मामले में एसीपी कल्यानपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि आज बिठूर के कुरसौली गाँव मे कुछ बच्चे नहर में नहाने गए थे तभी नहाने के दौरान बच्चो को एक झोला मिला।जिसमे टूटी हुई बंदूक और कुछ कारतूस मिले थे।जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि झोले से मिली टूटी बंदूक और कारतूस देखने से काफी पुराने लग रहे है।फिलहाल पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है।