संचारी और वेक्टर जनित रोगों पर काबू पाने के लिए सरकार ने एक बड़े अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान एक अक्टूबर से पूरे प्रदेश में शुरू हो चुका है और 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत राज्य भर में संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार और दिमागी बुखार जैसी बीमारियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।