बांग्लादेश में हिंदू दलित समुदाय की स्थिति पर चिंता : अंबेडकर महासभा ट्रस्ट अध्यक्ष बोले- पीएम करें हस्तक्षेप

UPT | विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल।

Dec 04, 2024 20:07

अंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने बांग्लादेश में हिंदू दलित समुदाय की बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे मानवाधिकार संकट करार देते हुए भारत सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है।

Lucknow News : अंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने बांग्लादेश में हिंदू दलित समुदाय की बिगड़ती स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे मानवाधिकार संकट करार देते हुए भारत सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है।

घटकर इतनी हुई दलितों की आबादी
डॉ. निर्मल ने बताया कि विभाजन के समय बांग्लादेश में दलित समुदाय की आबादी 28 प्रतिशत थी, जो अब घटकर केवल 6 प्रतिशत रह गई है। उन्होंने विभाजन के समय के प्रमुख दलित नेता योगेंद्र नाथ मंडल का उदाहरण दिया, जो मुस्लिम लीग के समर्थन में पूर्वी पाकिस्तान गए थे, लेकिन वहां के दलितों पर अत्याचारों से परेशान होकर भारत लौट आए।



1971 से जारी हिंसा और अत्याचार
उन्होंने 1971 के युद्ध और उसके बाद हुए घटनाक्रम के बारें में कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों, खासकर हिंदू दलितों, बौद्धों और अन्य छोटे समूहों पर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। मकानों को जलाने, महिलाओं के साथ हिंसा और हत्याओं की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

भारत को उठाने होंगे ठोस कदम
डॉ. निर्मल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि बांग्लादेश के पीड़ित दलितों और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जरूरत पड़ने पर भारत इन समुदायों को शरण देने पर विचार करे।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान जरूरी
डॉ. निर्मल ने कहा कि बांग्लादेश में हालात बेहद गंभीर हैं और किसी भी समय बड़ा नरसंहार हो सकता है। उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के लिए भी चिंता का विषय बताया और आग्रह किया कि वे इस मुद्दे पर ध्यान दें। उन्होंने चेतावनी दी अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह संकट और गहरा सकता है।

Also Read