Raebareli News : नौकरी के नाम पर बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

UPT | पुलिस के गिरफ्त में अभियुक्त जीशान

Dec 04, 2024 19:43

रायबरेली में मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर और ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना शहर के कोतवाली क्षेत्र के अली मियां कॉलोनी से जुड़ी हुई है...

Raebareli News : रायबरेली में मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर और ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना शहर के कोतवाली क्षेत्र के अली मियां कॉलोनी से जुड़ी हुई है। शिकायतकर्ता की तहरीर पर अभियुक्त के खिलाफ साइबर फ्रॉड का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

ठगी के लिए बनाई थी फर्जी प्रोफाइल
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर से एक फर्जी प्रोफाइल टीपी शिपिंग मैनेजमेंट के नाम से बनाई थी। इसके बाद, उसने लोगों को व्हाट्सएप पर फर्जी संदेश भेजकर पानी वाले जहाज पर अर्जेंट वैकेंसी दिखाकर नौकरी दिलवाने का वादा किया। इसके लिए उसने आवेदन शुल्क, वीजा शुल्क और एनआरआई खाता खोलने के नाम पर पैसे मांगे। आरोपी उन पैसों को अपने किसी जानने वाले के क्यूआर कोड पर मंगवा कर कैश लेता था। इस ठगी से आरोपी ने काफी धन जमा कर लिया और हाल ही में एक मकान भी खरीदा था।



क्यूआर कोड के जरिए करता था ठगी
शिकायतकर्ता मनजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि वह वाहन बीमा केंद्र और साइबर कैफे का काम करता था और इसी दौरान उसने आरोपी जीशान से संपर्क किया था। जीशान ने उसकी क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर 5 मार्च 2024 को 13,440 रुपये और 7 मार्च को 10,000 रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद, आरोपी ने उसके साले के खाते में भी पैसे ट्रांसफर किए। बाद में दोनों के खातों को बैंक ने होल्ड कर लिया और जब मनजीत ने बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि उनके खातों में साइबर फ्रॉड के पैसे आए थे।

महाराष्ट्र और गुजरात में भी मामला दर्ज 
जब मनजीत ने इस बारे में जीशान से संपर्क किया, तो उसने पैसे वापस करने का वादा किया और खाता अनहोल्ड करने की बात की। लेकिन, जब मनजीत ने आसपास के लोगों से जानकारी ली, तो पता चला कि जीशान नौकरी के नाम पर साइबर ठगी करता था। इसके बाद, मनजीत ने कोतवाली नगर में एक मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ महाराष्ट्र में चार शिकायतें दर्ज हैं, जिसमें ठगी की राशि 98,840 रुपये है और गुजरात में दो शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें 64,440 रुपये की ठगी की गई है।

ये भी पढ़ें- पूर्व फेमिना मिस इंडिया शिवांकिता दीक्षित डिजिटल अरेस्ट का हुई शिकार : सीबीआई अधिकारी बनकर दो घंटे तक रखा बंद, उड़ाए 99 हजार रुपये

Also Read