ओडिशा में एक किलोवाट घरेलू कनेक्शन की कुल फीस 3941 जीएसटी के साथ है। शहरी और ग्रामीण दोनों कनेक्शन के लिए यही दर लागू है। बताया गया कि इसमें स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगेगा और 96 महीने तक हर महीने 60 रुपये किराया लगेगा। साथ ही कनेक्शन पोल से केवल 30 मीटर के परिधि में ही होना चाहिए।