यूपी के 9500 स्कूलों में परख परीक्षा संपन्न : 2.45 लाख छात्रों ने लिया हिस्सा, शुचिता जांचने को फील्ड में दौड़े अफसर

UPT | यूपी के 9500 स्कूलों में संपन्न हुई परख परीक्षा।

Dec 04, 2024 20:10

उत्तर प्रदेश में चल रही परख परीक्षा की शुचिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में आकस्मिक निरीक्षण किया। इस परीक्षा में लगभग 2.45 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया, और अधिकारियों ने इसे पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाने की पूरी कोशिश की।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश में चल रही परख परीक्षा की शुचिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में आकस्मिक निरीक्षण किया। इस परीक्षा में लगभग 2.45 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया और अधिकारियों ने इसे पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाने की पूरी कोशिश की। इस निरीक्षण का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता और परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता को सुनिश्चित करना था, ताकि परीक्षा के परिणाम पर कोई सवाल न उठे। 

धांधली को रोकने के लिए निरीक्षण 
अधिकारियों ने छात्रों की उपस्थिति को रिकॉर्ड किया और परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं की शुचिता की जांच की। साथ ही किसी भी प्रकार की धांधली या अनियमितताओं को रोकने के लिए कदम उठाए गए। परख परीक्षा में कक्षा 3 के छात्रों से भाषा, गणित और हमारे आस-पास की दुनिया, कक्षा 6 से वही विषय और कक्षा 9 से भाषा, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान के प्रश्न पूछे गए थे।



कानपुर मंडल में निरीक्षण
उत्तर प्रदेश एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने कानपुर मंडल के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने चौबेपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालयों में हो रही परीक्षा की शुचिता की जांच की। डॉ. सचान ने कहा कि परीक्षा की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष रही, और उन्होंने विद्यालय के ऑब्जर्वर प्रशांत शुक्ला की सराहना की।

जिलाधिकारी ने भी किया निरीक्षण
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सरोजिनी नगर के प्राथमिक स्कूल का दौरा किया और परीक्षा की शुचिता की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी और परीक्षा की निगरानी को और मजबूत करने का निर्देश दिया।
परख परीक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की एक विस्तृत टीम का गठन किया गया था, जिसमें डायट प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, मास्टर ट्रेनर्स और अन्य शिक्षक शामिल थे। इन अधिकारियों ने पूरी तत्परता से परीक्षा के संचालन को सुनिश्चित किया।

संयुक्त निदेशक का बयान
डॉ. पवन सचान ने कहा कि यह सर्वेक्षण शिक्षा की गुणवत्ता का महत्वपूर्ण आकलन है, और इसे पूरी निष्पक्षता और गोपनीयता के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस परख परीक्षा का आयोजन 2024 राष्ट्रीय सर्वेक्षण के तहत किया जा रहा है, जो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और एनसीईआरटी के सहयोग से संचालित हो रहा है।

Also Read