विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा 14 और 15 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा। इस सेमिनार में देश-विदेश के प्रमुख उद्यमी, नीति निर्माता, सीएसआर विशेषज्ञ, कॉर्पोरेट नेता, अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, सरकारी और गैर-सरकारी संगठन, सामाजिक नवप्रवर्तक, शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ और शोधकर्ता भाग लेंगे।