Lucknow News : युवक ने गोमती में छलांग लगाकर दी जान, शराब को लेकर मां से विवाद के बाद उठाया कदम

UPT | गोमती नदी में छलांग लगाकर युवक ने की खुदकुशी

Dec 04, 2024 16:35

मोहल्ले के निवासी कन्हैया प्रसाद ने बताया कि झगड़े के बाद बबलू गुस्से में घर से निकला था। उसकी मंदिर के पास बबलू से मुलाकात हुई। इस दौरान बबलू ने अपनी जेब से रुपये निकालते हुए कहा कि वह मरने जा रहा है। ये रुपये मां को दे देना

Lucknow News : शहर में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते गोमती नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना तब हुई, जब शराब पीने को लेकर युवक का उसकी मां से झगड़ा हो गया था।

मां से विवाद के बाद उठाया जानलेवा कदम
घटना वजीर हसन रोड चौकी सुल्तानगंज हजरतगंज इलाके की है। यहां बालू अड्डा निवासी बबलू उर्फ बड़कऊ (35) मजदूरी करता था। बबलू शराब पीने का आदी था, इस वजह से उसका परिवार में अक्सर विवाद होता था। बुधवार को शराब पीने की बात को लेकर अपनी मां से झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर उसने घर छोड़ दिया और जान देने की बात कहकर चला गया।



गोमती नदी में लगाई छलांग
झगड़े के कुछ घंटे बाद दोपहर को बबलू ने गोमती नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों के जरिए बबलू को नदी से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मरने से पहले दोस्त से कही ये बात
मोहल्ले के निवासी कन्हैया प्रसाद ने बताया कि झगड़े के बाद बबलू गुस्से में घर से निकला था। उसकी मंदिर के पास बबलू से मुलाकात हुई। इस दौरान बबलू ने अपनी जेब से रुपये निकालते हुए कहा कि वह मरने जा रहा है। ये रुपये मां को दे देना। कन्हैया ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और आगे बढ़ गया।

बेटे की खुदकुशी से सदमे में बुजुर्ग मां
बबलू के परिवार में उसकी 80 वर्षीय मां चंदा देवी बची हैं। उसके पिता भगवती प्रसाद की पहले ही मौत हो चुकी है। बबलू के तीन बहनों और एक भाई की शादी हो चुकी है। बबलू के खुदकुशी का कदम उठाने से मां स्तब्ध है। मां को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर इस बात पर उसके बेटे को जान देने की क्या जरूरत थी? मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बबलू का शराब के नशे में अक्सर झगड़ा होता था। मजदूरी के रुपये को वह नशे में खर्च कर देता था। इस वजह से परिवार के लोग परेशान थे।

Also Read