उत्तर प्रदेश के शाहाबाद में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अनिल झा का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह अपने कार्यालय में टेबल पर पैर रखकर शिक्षकों को शिक्षा सुधार के बारे में "ज्ञान" दे रहे हैं। यह वीडियो एक ओर जहां उनकी कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है, वहीं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी की शिक्षकों को बेहतर आचरण की नसीहतों पर भी सवाल खड़ा कर रहा है।