पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम पर हमले का मामला : हथियार बरामद करने के लिए आतंकी को लेकर लखीमपुर आ सकती है पुलिस 

UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Dec 09, 2024 15:48

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले आतंकी को लेकर पंजाब पुलिस लखीमपुर आ सकती है। पुलिस ने कोर्ट से उसके हथियार लखीमपुर से रिकवर करने के लिए तीन दिन का रिमांड बढ़वाया है। लखीमपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है।

Lakhimpur News : पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले आतंकी नारायण सिंह चौड़ा को लेकर पंजाब पुलिस आज लखीमपुर आ सकती। पुलिस ने कोर्ट मे उसके हथियार लखीमपुर से रिकवर करवाने को लेकर 3 दिन की रिमांड और बढ़वाई है। जिसको लेकर पंजाब पुलिस किसी भी समय लखीमपुर आ सकती है। जिसको लेकर लखीमपुर खीरी पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।



कुछ हथियार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रखने की बात स्वीकारी
जानकारी के अनुसार कोर्ट में 10 दिन के रिमांड की मांग रखी थी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ 3 दिन का रिमांड दिया। पुलिस ने कोर्ट में बताया कि चौड़ा की तरफ से माना गया है कि कुछ हथियार उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रखे हैं। जिन्हें रिकवर करवाने की जरूरत है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सिर्फ तीन दिन का रिमांड ही कोर्ट की तरफ से दिया गया।

गोल्डन टेंपल में हुआ था हमला
अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में बीते बुधवार को पंजाब के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर खालिस्तानी आतंकी नारायण सिंह चौड़ा ने फायरिंग की थी। सुखबीर गोल्डन टेंपल के गेट पर सेवादार बनकर बैठे थे। डेरा सच्चा सौदा के मुखी राम रहीम को माफी और श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी जैसी गलतियों पर सिखों की सर्वोच्च अदालत अकाल तख्त ने उन्हें यह सजा दी है।

दोनों के बेटों से भी घंटों तक पूछताछ
इस मामले में पुलिस ने नारायण सिंह चौड़ा के दोनों बेटों जगजीत सिंह बाजवा और बलजिंदर सिंह बाजवा से भी पूछताछ की है। बीते दिन दोनों के बेटों से भी घंटों तक पूछताछ की गई है। गौरतलब है कि नारायण सिंह चौड़ा के दोनों ही बेटे पेशे से वकील हैं और दोनों की तरफ से ही नारायण सिंह चौड़ा के हक में एप्लिकेशन भी मूव की गई थी। वारदात के वक्त हमलावर ने जैसे ही चंद कदमों की दूरी से सुखबीर पर गोली चलाई। उसी समय सिविल वर्दी में तैनात उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसका हाथ पकड़कर ऊपर उठा दिया। जिससे गोली गोल्डन टेंपल की दीवार पर जा लगी। इससे सुखबीर बादल बाल-बाल बच गए। 

ये भी पढ़े : नोएडा के हवाई अड्डे पर इंडिगो की पहली फ्लाइट लैंड : दिल्ली से आई कमर्शियल फ्लाइट, जेवर एयरपोर्ट ने किया सफल ट्रायल रन 

Also Read