एलडीए का 50वीं वर्षगांठ पर 'अपने घर' का तोहफा : फ्लैट खरीदारों को ढाई लाख तक की छूट, जानें लोकेशन

UPT | LDA

Dec 07, 2024 01:37

एलडीए ने इस योजना को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर तैयार किया है। कोई भी व्यक्ति या परिवार इस योजना का लाभ उठाकर एक या उससे अधिक फ्लैट्स खरीद सकता है। फ्लैट्स लखनऊ की प्रमुख लोकेशन पर उपलब्ध हैं और 1BHK, 2BHK और 3BHK फ्लैट्स के विकल्प दिए गए हैं।

Lucknow News : राजधानी लखनऊ में घर खरीदने का सपना अब और आसान हो गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अपनी 50वीं वर्षगांठ के मौके पर फ्लैट्स की खरीद पर विशेष छूट की घोषणा की है। इस योजना के तहत, एलडीए के फ्लैट्स पर एक लाख रुपये से लेकर ढाई लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। यह ऑफर 22 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुका है और 31 दिसंबर 2024 तक मान्य है।

पहले आओ, पहले पाओ की सुविधा
एलडीए ने इस योजना को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर तैयार किया है। कोई भी व्यक्ति या परिवार इस योजना का लाभ उठाकर एक या उससे अधिक फ्लैट्स खरीद सकता है। फ्लैट्स लखनऊ की प्रमुख लोकेशन पर उपलब्ध हैं और 1BHK, 2BHK और 3BHK फ्लैट्स के विकल्प दिए गए हैं। इन फ्लैट्स की कीमत ₹23 लाख से ₹1 करोड़ तक है, जिससे हर बजट के खरीदारों को विकल्प मिलता है।



एलडीए ने छूट को तीन श्रेणियों में बांटा है
  • ₹22 लाख से ₹50 लाख तक के फ्लैट्स: 1 लाख रुपये तक की छूट।
  • ₹50 लाख से ₹75 लाख तक के फ्लैट्स: 1.5 लाख रुपये तक की छूट।
  • ₹75 लाख से अधिक कीमत के फ्लैट्स: 2.5 लाख रुपये तक की छूट।
यह छूट पहले से लागू किसी अन्य छूट के अतिरिक्त है, जिससे खरीदारों को दोगुना फायदा मिलेगा।

सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष सुविधा
सरकारी कर्मचारियों के लिए एलडीए ने खास प्रावधान किया है। वे केवल 25 प्रतिशत भुगतान करके फ्लैट का कब्जा तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, सामान्य नागरिकों को फ्लैट पर कब्जा पाने के लिए 35 प्रतिशत भुगतान करना होगा। पूरी धनराशि 45 दिनों के भीतर जमा करने पर 6 प्रतिशत अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

फ्लैट्स बुकिंग और अधिक जानकारी
फ्लैट्स की बुकिंग और अन्य जानकारी के लिए एलडीए ने हेल्पलाइन नंबर 7081100460 जारी किया है। खरीदार http://ldaonline.co.in पर भी विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट पर फ्लैट्स की उपलब्धता, लोकेशन और कीमत से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है। एलडीए का यह ऑफर पहली बार इतने बड़े स्तर पर पेश किया गया है। इस योजना से वे लोग भी लाभ उठा सकते हैं, जो अब तक बजट के कारण अपना घर खरीदने में सक्षम नहीं थे।

Also Read