यूपी के ITI संस्थानों में शिक्षकों की भारी कमी : कौशल मंत्री ने दिया आश्वासन, जल्द 5220 पदों पर होगी भर्ती

UPT | राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

Oct 03, 2024 18:00

इन संस्थानों में 118 ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि छात्रों के तकनीकी कौशल में सुधार किया जा सके। हालांकि, प्रशिक्षकों की भारी कमी के कारण छात्रों को समुचित प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है...

Short Highlights
  • शिक्षा परिषद की तरफ से 306 सरकारी ITI संचालित 
  • 118 ट्रेडों में दिया जाता है प्रशिक्षण
  • प्रदेश भर में 5220 पद खाली
Lucknow News : तकनीकी प्रशिक्षण को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से व्यवसायिक शिक्षा परिषद की तरफ से 306 सरकारी आईटीआई संचालित किए जा रहे हैं। इन संस्थानों में 118 ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि छात्रों के तकनीकी कौशल में सुधार किया जा सके। हालांकि, प्रशिक्षकों की भारी कमी के कारण छात्रों को समुचित प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। लखनऊ और प्रदेश भर में 7768 शिक्षकों की आवश्यकता है, जबकि 5220 पद खाली हैं, जिसके कारण महज 2548 प्रशिक्षकों के साथ कार्य करना पड़ रहा है। 2016 से नए प्रशिक्षकों की भर्ती न होना इस समस्या को और बढ़ा रहा है।

छात्रों के भविष्य के लिए चिंताजनक स्थिति
इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि प्रशिक्षकों की कमी के कारण, छात्रों को यदि पढ़ाई करने का मौका भी मिलता है, तो वे वर्तमान उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार कौशल विकसित नहीं कर पाते हैं। इससे रोजगार मेलों में भाग लेने के बाद भी कई छात्रों का चयन होने के बावजूद कंपनियों द्वारा उन्हें नियुक्त नहीं किया जाता है। यह स्थिति छात्रों के भविष्य के लिए चिंताजनक है।



13704 में से 8232 पद खाली
इसके अलावा, आईटीआई संस्थानों में प्रशिक्षकों के अलावा अन्य पद भी खाली हैं। कुल 306 संस्थानों में 13704 पद हैं, जिनमें से 8232 पद खाली पड़े हैं। इसके चलते शेष 5472 कर्मचारियों के माध्यम से संस्थानों का संचालन किया जा रहा है, जो पूरी व्यवस्था को चुनौती दे रहा है।

खाली पदों की जानकारी
  • अपर निदेशक प्रशिक्षण: 1 पद
  • संयुक्त शिक्षा निदेशक: 2 पद
  • प्रधानाचार्य उप निदेशक: 2 पद
  • प्रधानाचार्य सहायक निदेशक: 117 पद
  • प्रशासनिक अधिकारी: 2 पद
  • कार्यदेशक तकनीकी: 337 पद
  • अनुदेशक तकनीकी: 5220 पद
  • ज्येष्ठ भंडारी: 9 पद
  • भंडारी: 118 पद
  • वरिष्ठ सहायक: 46 पद
  • सहायक भंडारी: 35 पद
  • कनिष्ठ सहायक: 254 पद
  • कार्यशाला भंडार परिचर: 572 पद
  • चतुर्थ श्रेणी: 1508 पद
कौशल मंत्री ने दी जानकारी
आईटीआई में रिक्त सभी प्रशिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र ही आरंभ की जाएगी। इसे लेकर कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही आईटीआई में खाली सभी प्रशिक्षकों के पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी। इसके तहत गवर्नमेंट आईटीआई से खाली पदों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।

ये भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर मामले में बड़ा अपडेट : फीस न देने पर बच्चों को धूप में बिठाने वाले स्कूल पर गिरी गाज, होगा सील

Also Read