Lok Sabha Election 2024 : अखिलेश ने नहीं निभाया था गठबंधन धर्म, सामाजिक न्याय की लड़ाई में शामिल होंगे मौर्य : पल्लवी पटेल

UPT | पल्लवी पटेल

Apr 01, 2024 17:51

अखिलेश यादव ने गठबंधन धर्म नहीं निभाया था जिस वजह से हमने उनसे अलग होने का फैसला किया। हमें स्वामी प्रसाद मौर्य का आशीर्वाद प्राप्त है और हम लोकसभा चुनाव में मिलकर जोरदार टक्कर देंगे।

Lucknow News : इंडिया ब्लॉक छोड़कर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के साथ गठबंधन करने वाली अपना दल (कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल ने सोमवार को कहा कि उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य का आशीर्वाद प्राप्त है और वह सामाजिक न्याय की लड़ाई में उनके साथ शामिल होंगे।

टिप्पणी करने से मौर्य ने किया इनकार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) बनाने वाले मौर्य ने हालांकि नए गठबंधन में शामिल होने पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। वहीं पल्लवी पटेल ने कहा कि उनके पीडीएम न्याय मोर्चा, जिसमें पीडीएम का मतलब पिछड़ा, दलित और मुस्लिम है, ने सरकार और विपक्ष के 'बड़े लोगों' के खिलाफ लोगों को एक विकल्प दिया है जो लगातार जन भावनाओं की अनदेखी कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने नहीं निभाया था गठबंधन धर्म
सपा विधायक पल्लवी पटेल ने एक बातचीत में पत्रकारों से कहा, अखिलेश यादव ने गठबंधन धर्म नहीं निभाया था जिस वजह से हमने उनसे अलग होने का फैसला किया। हमने उत्तर प्रदेश में INDIA ब्लॉक, PDA और NDA को टक्कर देने के लिए पिछड़ा, दलित और मुस्लिम न्याय मोर्चा (PDM) बनाया है। हम मजबूती के साथ लड़ेंगे और जीतेंगे भी। जो हमारे साथ आना चाहता है उसका स्वागत है। स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ आने के सवाल पर पल्लवी पटेल ने कहा कि उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य का आशीर्वाद प्राप्त है और वह सामाजिक न्याय की लड़ाई में उनके साथ शामिल होंगे। हम उनको समर्थन देंगे वह भी जल्द ही हमारे गठबंधन में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ेंः-पल्लवी पटेल ने कहा हमें राजनीति करनी है : एनडीए से ऑफर आया तो सोचेंगे, हमारे साथ नीतीश जी की तरह हो रहा

पल्लवी पटेल ने सपा से गठबंधन टूटने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के साथ गठबंधन किया है। दोनों नेताओं ने  पिछड़ा, दलित और मुस्लिम न्याय मोर्चा (PDM) तैयार किया है। 

ये भी पढ़ेंः-सपा से दूरियां लेकिन फैसला कांग्रेस पर छोड़ा, इंडिया अलाइंस को लेकर क्या कह गईं पल्लवी?

Also Read