Paris 2024 Paralympics : रुबीना फ्रांसिस ने शूटिंग में दिलाया कांस्य पदक, सीएम योगी ने दी बधाई

UPT | रुबीना ने शूटिंग में दिलाया कांस्य पदक,सीएम योगी ने दी बधाई।

Aug 31, 2024 23:24

रुबीना फ्रांसिस ने शनिवार को पेरिस 2024 पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 स्पर्धा के फाइनल में 211.1 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।

Lucknow News : भारतीय पैरा शूटर रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में देश का गौरव बढ़ाया है। रुबीना ने शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 स्पर्धा के फाइनल में 211.1 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। रूबीना फ्रांसिस की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी और कहा कि दृढ़ता व प्रतिबद्धता के साथ आपने अपनी इस प्रेरक यात्रा में एक और उपलब्धि जोड़ दी है।

सोशल मीडिया एक्स पर दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #Cheer4Bharat को मेंशन करते हुए लिखा, "पैरालंपिक्स 2024 की पी-2 वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच-1 प्रतिस्पर्धा में अपने शानदार प्रदर्शन से कांस्य पदक अर्जित करने पर रुबीना फ्रांसिस जी को हार्दिक बधाई। अटूट लगन, दृढ़ता व प्रतिबद्धता के साथ आपने अपनी इस प्रेरक यात्रा में एक और उपलब्धि जोड़ दी है। आपके स्वर्णिम भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।" रुबीना फ्रांसिस का सफर
मध्य प्रदेश के जबलपुर की पैरा पिस्टल शूटर रुबीना ने शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप-2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में रजत पदक हासिल किया था। इससे पहले रुबीना ने टोक्यो 2020 में इसी स्पर्धा में हिस्सा लिया था और फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, वह 128.5 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रही थीं। रुबीना ने सबसे पहले 2017 में बैंकॉक में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उसने बाद उन्होंने क्रोएशिया में 2019 विश्व पैरा चैम्पियनशिप में कांस्य पदक भी जीता था। 

Also Read