President Gallantary Medal : अतीक अहमद के बेटे असद-शूटर गुलाम का एनकाउंटर करने वाले पुलिसक​र्मी होंगे सम्मानित

UPT | President Gallantary Medal Dy SP Vimal Kumar Singh, Navendu Kumar

Aug 14, 2024 10:23

असद अहमद के एनकाउंटर में शामिल रहे डीएसपी नवेंदु और विमल के अलावा एसटीएफ टीम के दूसरे अधिकारियों और जवानों को भी वीरता पदक दिया गया है। इनमें इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह और ज्ञानेंद्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और सुशील कुमार भी शामिल हैं।

Lucknow News : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति के गैलंट्री मेडल (President Gallantary Medal) की घोषणा कर दी गई। इसमें यूपी एसटीएफ की टीम के सदस्य भी शामिल हैं, जिन्होंने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था। असद और गुलाम का एनकाउंटर करने वाले तत्कालीन डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह, नवेंदु कुमार समेत एसटीएफ के इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र राय को राष्ट्रपति का गैलंट्री मेडल मिलेगा.

18 वर्दीधारी राष्ट्रपति वीरता पदक के लिए चयनित
उत्तर प्रदेश पुलिस और होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा के 18 जवानों और अफसरों को इस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति वीरता पदक के लिए चुना है। प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल के लिए चुने गए अफसरों में डीएसपी नवेंदु सिंह और विमल कुमार सिंह का नाम काफी चर्चा में है। दरअसल यूपी एसटीएफ ने 13 अप्रैल 2023 को झांसी में एक मुठभेड़ में अतीक के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में इन दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

असद एनकाउंटर में शामिल छह पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति वीरता पदक 
असद अहमद के एनकाउंटर में शामिल रहे डीएसपी नवेंदु और विमल के अलावा एसटीएफ टीम के दूसरे अधिकारियों और जवानों को भी वीरता पदक दिया गया है। इनमें इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह और ज्ञानेंद्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और सुशील कुमार भी शामिल हैं। इस तरह एसटीएफ टीम में शामिल रहे 12 लोगों में 6 को राष्ट्रपति का वीरता पदक मिला है। इस लिस्ट में शामिल डीएसपी नवेंदु कुमार को वीरता के लिए पहले भी कई पदक और पुरस्कार मिल चुके हैं।

राष्ट्रपति वीरता पद के लिए चयनित पुलिसकर्मी
  • नवेंदु कुमार- डीएसपी
  • विमल कुमार सिंह- डीएसपी
  • जितेंद्र कुमार सिंह- इंस्पेक्टर
  • ज्ञानेंद्र कुमार राय- इंस्पेक्टर
  • अनिल कुमार सिंह- इंस्पेक्टर
  • राजीव चौधरी- इंस्पेक्टर
  • राकेश कुमार सिंह चौहान- सब इंस्पेक्टर
  • जितेंद्र प्रताप सिंह- सब इंस्पेक्टर
  • जयवीर सिंह- सब इंस्पेक्टर
  • अनिल कुमार- हेड कांस्टेबल
  • सुनील कुमार- हेड कांस्टेबल
  • सुशील कुमार- हेड कांस्टेबल
  • रईस अहमद- हेड कांस्टेबल
  • हरिओम सिंह- कांस्टेबल
  • विपिन कुमार- कांस्टेबल
  • अरुण कुमार- कांस्टेबल
  • अजय कुमार- कांस्टेबल
  • बनवारी लाल- असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर (यूपी होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा)

Also Read