UP News : पिछड़े वर्ग के युवाओं को O Level- CCC का मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण

UPT | CM Yogi Adityanath

Oct 04, 2024 23:09

वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के तहत पिछड़े वर्ग के युवाओं को 'ओ' लेवल और 'ट्रिपल सी' कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें डिजिटल युग में रोजगार के नए अवसर मिल सकें।

Lucknow News :  प्रदेश सरकार ने पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत की जा रही है। इस योजना के तहत पिछड़े वर्ग के युवाओं को 'ओ' लेवल और 'ट्रिपल सी' कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें डिजिटल युग में रोजगार के नए अवसर मिल सकें।

तकनीकी कौशल से सशक्त होंगे युवा
पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि पिछड़े वर्ग के युवाओं को तकनीकी कौशल से सक्षम बनाया जाए ताकि वे रोजगार के अवसरों में बढ़त हासिल कर सकें। उन्होंने कहा, "इस प्रशिक्षण से यह युवक-युवतियां अपनी क्षमता को निखारकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे और समाज में आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।"



इण्टरमीडिएट पास युवाओं को मिलेगा लाभ
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. वंदना वर्मा ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उन युवाओं के लिए है जिन्होंने इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है और जिनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये तक है।

आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू
इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी और 30 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या कम्प्यूटर प्रशिक्षण पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों की जाँच और सत्यापन 25 अक्टूबर से 14 नवंबर 2024 तक किया जाएगा, और चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 15 नवंबर 2024 से शुरू होगा। सरकार की इस पहल से हजारों युवाओं को डिजिटल कौशल में पारंगत होकर बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त करने की उम्मीद है।

Also Read