यूपी बेसिक शिक्षा परिषद : एक महीने से खुले हैं स्कूल, सभी बच्चों को नहीं मिली हैं किताबें, लापरवाही या...

UPT | बेसिक शिक्षा परिषद

May 06, 2024 11:14

यूपी के 75 जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ब्लॉक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) तक 96.74 प्रतिशत किताबें पहुंचाई जा चुकी है। लेकिन, उनमें से 82.16 फीसदी ही बच्चों तक पहुंची हैं। 

Lucknow News : यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के 1,33,035 विद्यालयों में 2024-25 सत्र का एक महीने पहले बीत चुके हैं। जिनमें कक्षा तीन से आठ तक के 82 फीसदी बच्चों को निःशुल्क किताबें मिलनी हैं। इस सत्र में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की तीन मई की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के 75 जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ब्लॉक संसाधन केंद्रों (बीआरसी) तक 96.74 प्रतिशत किताबें पहुंचाई जा चुकी है। लेकिन, उनमें से 82.16 फीसदी ही बच्चों तक पहुंची हैं। 

एक करोड़ से अधिक का नहीं हुआ वितरण 
बता दें कि कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों में 9 करोड़ 4 लाख किताबों का वितरण होना है। इनमें से शत- प्रतिशत पुस्तकों जिलों को दी जा चुकी है। इनमें से 8,74,56,070 किताबें वितरण को भेजी जा चुकी है और 7,42,52, 119 पाठ्य पुस्तकें बच्चों को मिल चुकी हैं। जिलों से सारी किताबें आने का बाद भी एक करोड़ से अधिक किताबों का वितरण न होने के मामले को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने गंभीरता से लिया है।

छह जिलों के बच्चों को मिली शत-प्रतिशत किताबें
बचा दें कि  कासगंज, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, पीलीभीत, बागपत, भदोही और सिद्धार्थनगर जिलों में शत-प्रतिशत बच्चों को किताबें मिल चुकी है। यानी  75 में से केवल 7 जिलों में शत-प्रतिशत बच्चों को किताबें मिली है। सबसे खराब स्थिति चंदौली और उन्नाव की है, जहां क्रमशः 45.89 और 46.93 प्रतिशत किताबें ही बांटी गई हैं।

Also Read