यूपी पुलिस भर्ती के लिए स्पेशल ट्रेन : भारतीय रेलवे चला रही है परीक्षार्थियों के लिए ट्रेन, जानिए पूरी जानकारी

UPT | Symbolic Image

Aug 22, 2024 13:10

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन कल यानी 23 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस परीक्षा के लिए हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और ये परीक्षा...

Lucknow News : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन कल यानी 23 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस परीक्षा के लिए हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और ये परीक्षा 23 अगस्त, 24 अगस्त, 25 अगस्त, 30 अगस्त और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1176 केंद्रों पर दो पाली में किया जाएगा। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। ये ट्रेनें विभिन्न मार्गों पर चलेंगी, जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी।


विशेष ट्रेनों का संचालन
रेलवे द्वारा 22 से 25 अगस्त और 30 से 31 अगस्त तक कई विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों का विवरण निम्नलिखित है।
  • आजमगढ़-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 05177 आजमगढ़ से दोपहर 2:30 बजे चलेगी और शाम 6:30 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05178 शाम 7 बजे वाराणसी सिटी से चलेगी और रात 9:45 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।
  • गोरखपुर-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 05129 गोरखपुर से दोपहर 1:50 बजे चलेगी और रात 8 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05130 रात 9 बजे वाराणसी सिटी से चलेगी और सुबह 5:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
  • आजमगढ़-वाराणसी सिटी स्पेशल ट्रेन : ट्रेन संख्या 05175 आजमगढ़ से सुबह 4:30 बजे चलेगी और सुबह 7:40 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।
  • बलिया-प्रयागराज रामबाग परीक्षा स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन प्रयागराज रामबाग से सुबह 8:05 बजे चलेगी और दोपहर 12 बजे बलिया पहुंचेगी।
योगी सरकार की मुफ्त बस यात्रा सुविधा
इसके अलावा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है। यह सुविधा 22 से 26 अगस्त और 29 अगस्त से 1 सितंबर तक उपलब्ध होगी। अभ्यर्थियों को बस कंडक्टर को अपने एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी दिखानी होगी ताकि वे मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकें।

Also Read