यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से : विपक्ष की संभल हिंसा पर सरकार को घेरने की तैयारी, हंगामे के आसार

UPT | विधानसभा शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू।

Dec 05, 2024 16:32

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। सरकार इस दौरान अनुपूरक बजट पेश करेगी और कई अहम विधेयक भी सदन में लाए जाएंगे।

Lucknow News : उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा। सत्र के चार से पांच दिन तक चलने की संभावना है। इस दौरान सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी और कई अहम विधेयक भी सदन में लाए जाएंगे। विधानमंडल के दोनों सदनों में संभल में हिंसा पर जमकर हंगामा होने के आसार हैं। 

विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी के बाद विधानसभा और विधान परिषद सचिवालय ने सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। सत्र में हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव और अन्य घटनाओं पर भी चर्चा हो सकती है। इस बार सदन में नसीम सोलंकी और रामवीर सिंह जैसे नए विधायकों के शामिल होने से बहस और दिलचस्प होने की उम्मीद है। राजनीतिक हलकों में इस सत्र को लेकर हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है।



संभल और बहराइच के मुद्दे पर विपक्ष की हंगामे की तैयारी
संभल और बहराइच की घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। खासतौर से प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी सरकार पर हमलावर बनी हुई है। वह उपचुनाव में सत्तापक्ष पर धांधली का भी आरोप लगा रही है। इन मामलों को लेकर सदन में तीखी बहस और हंगामा होने के आसार हैं। इसी तरह शिक्षक भर्ती के मुद्दे पर भी विपक्ष आरक्षित अभ्यर्थियों के मुद्दे पर सरकार को घेरने का मन बना चुका है। 

सत्तापक्ष जवाब देने को तैयार
वहीं सत्तापक्ष ने भी विपक्ष को जवाब देने के लिए तैयार है। नौ सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में एनडीए खेमा सात सीटें जीतने में सफल रहा है। इनमें भाजपा ने छह और राष्ट्रीय लोकदल ने एक सीटें जीती है, जबकि सपा को दो सीटें मिली है। इसे लेकर सत्तापक्ष बेहद उत्साहित है। वह उपचुनाव में मिली जीत को 2027  के आने वाले नतीजों से जोड़ रहा है। सरकार अनुपूरक बजट के जरिए विकास योजनाओं और अन्य जरूरी कार्यों के लिए अतिरिक्त धनराशि की मंजूरी लेगी तो विपक्ष को उसी अंदाज में जवाब देने की भी तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेता सदन के रूप में सदन में विपक्ष पर लगातार हमलावर रहे हैं। समाजवादी पार्टी उनके निशाने पर रहती है।

Also Read