Chief Minister Yogi Ghaziabad Tour : मुख्यमंत्री योगी गाजियाबाद को कल देंगे 757 करोड़ की योजनाओं की सौगात

UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद दौरे के लिए तैयार किया जा रहा पंडाल।

Sep 17, 2024 23:47

जिन परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास के लिए चुना गया है, उनमें से कई ऐसी हैं जिनका इंतजार गाजियाबाद की जनता लंबे समय से कर रही है।

Short Highlights
  • 503 करोड़ रुपये की 69 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
  • 254 करोड़ रुपये की 43 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण 
  • सीएम रामलीला मैदान में वृहद रोजगार मेला में बांटेंगे नियुक्ति पत्र  
Ghaziabad News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद को 757 करोड़ की 111 परियोजनाओं की सौगात देंगे। गाजियाबाद विधानसभा सीट उपचुनाव से पहले सीएम योगी का कार्यक्रम घंटाघर रामलीला मैदान में काफी अहम होगा। मुख्यमंत्री 757 करोड की 111 परियोजनाओं में से 503 करोड़ की 69 परियोजनाओं का शिलान्यास और 254 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

टैबलेट और स्मार्टफोन भी करेंगे वितरित
घंटाघर रामलीला मैदान में आयोजित वृहद रोजगार मेला में मुख्यमंत्री योगी छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करेंगे। जिन परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास के लिए चुना गया है, उनमें से कई ऐसी हैं जिनका इंतजार गाजियाबाद की जनता लंबे समय से कर रही है। इनमें डूंडाहेड़ा का 50 बेड का अस्पताल शामिल है। जो तैयार हो गया है लेकिन शुरू नहीं हुआ है। इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी करेंगे। 

सुबह 9 बजे से वृहद रोजगार मेला आयोजित
घंटाघर रामलीला मैदान पर सुबह 9:00 बजे से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें 100 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। जिसमें 15 हजार से अधिक रिक्तियों के लिए साक्षात्कार होगा। इसके लिए अभी तक 11 हजार युवाओं ने पंजीकरण करा लिया है। सीडीओ अभिनव गोपाल ने बताया कि इन नौकरियों के लिए वेतनमान 10,000 से लेकर 25,000 प्रतिमाह रखा गया है। इसके लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक की है। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से स्नातक है। आईटीआई, डिप्लोमा किए युवा भी इंटरव्यू दे सकते हैं। कौशल विकास मिशन योजना के तहत छह हजार युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे। इसके लिए सभी शैक्षणिक संस्थाओं से सूची मांगी गई है।

इन विधानसभाओं में योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
गाजियाबाद विधानसभा में 16 योजनाओं का लोकार्पण और 11 का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। साहिबाबाद विधानसभा की 19 योजनाओं का लोकार्पण और 11 का शिलान्यास, लोनी विधानसभा की चार योजनाओं का लोकार्पण और तीन का शिलान्यास, मुरादनगर विधानसभा में 19 योजनाओं का लोकार्पण और आठ का शिलान्यास, मोदीनगर विधानसभा में चार योजनाओं का लोकार्पण और आठ का शिलान्यास और धौलाना विधानसभा में सात योजनाओं का लोकार्पण और दो का शिलान्यास सीएम योगी करेंगे। 

इन योजनाओं का सीएम करेंगे लोकार्पण/शिलान्याास
  • डूंडाहेड़ा स्थित 50 बेड का अस्पताल
  • विकास खंड भोजपुर में सभागार
  • राजकीय महाविद्यालय, मोदीनगर
  • धौलाना के मुकीमपुर में कस्तूरबा गांधी एकेडमिक ब्लॉक और छात्रावास।
  • रजापुरम निडौरी में राजकीय इंटर कॉलेज
  • समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय
  • साहिबाबाद साइट-4 में वाटर हाइड्रेंट
  • लोनी असालतपुर में सद्भाव मंडप
  • 220 केवी उपकेंद्र मोरटा
  • मुरादनगर के घूमेश्वर मंदिर में पर्यटन विकास के कार्य शिलान्यास।
  • विजयनगर में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और मल्टीपरपज हॉल
  • सेफ सिटी के तहत इंटिग्रेटेड सीसीटीवी कैमरों की निगरानी का कार्य
  • आधुनिक कारकस प्लांट
  • बायोडायवर्सिटी पार्क
  • आईटीएमएस परियोजना का कार्य
  • 220 केवी उपकेंद्र वसुंधरा
  • राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सालय
  • राजनगर एक्सटेंशन स्थित बंधा रोड से चार्म्स कैसल तक रोड और नाला
  • राजनगर एक्सटेंशन में भट्टा नंबर पांच से अग्रवाल हाइट्स तक सीवरेज एवं ड्रेनेज का कार्य
  • मोदीनगर में सहारनपुर रेलवे लाइन के पास चार लेन का उपरगामी सेतु

Also Read