लापता चारों युवकों के परिवार केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। देर रात तक चारों युवकों का कुछ पता नहीं चल सका था।
Short Highlights
चारों युवकों के परिजन केदारनाथ के लिए रवाना
अभी तक चारों युवकों में किसी का पता नहीं चला
साथ गए एक अन्य की किसी तरह से बची जान
Ghaziabad News : उत्तराखंड के केदारनाथ में बादल फटने से गाजियाबाद निवासी पांच युवक पानी में बह गए। जिसमें से चार का अभी तक कुछ पता नहीं है। चारों लापता हैं। एक युवक को रेस्क्यू कर बचाया गया है। लापता चारों युवकों के परिवार केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। देर रात तक चारों युवकों का कुछ पता नहीं चल सका था।
बादल फटने से पानी का बहाव तेज
खोड़ा के अर्चना एन्क्लेव निवासी चिराग गुप्ता (21), सुमित (20) पुत्र राम अभिषेक शुक्ला, पिंटू (28) उर्फ कृष्णा पटेल पुत्र लाल बहादुर, दीपक विहार के निखिल सिंह (20) पुत्र राकेश सिंह और सचिन शाह पुत्र मुकेश शाह हरिद्वार गए थे। जहां से सभी पांचों युवक 29 जुलाई को केदारनाथ धाम चले गए। पांचों युवक केदारनाथ के गौरीकुंड के कुछ आगे थे। इस दौरान बादल फटने से पानी का बहाव तेज हो गया। जिसमें पांचों युवकों के अलावा अन्य कई लोग भी बह गए।
पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया
स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।
पांच युवकों में सचिन को बचा लिया गया है। सचिन ने खोड़ा में फोन करके परिजनों को हादसे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह पानी के बहाव के साथ बहे जा रहे थे। तभी एक खच्चर वाले ने उसका हाथ पकड़ लिया। उसकी मदद से वह पानी के बाहर आए। वहां बचाव दल के लोग मौजूद थे। वे उन्हें मुसीबत से निकालकर बाहर मैदान में ले गए। सचिन ने चारों के घर फोन करके इस घटना की जानकारी दी।
बादल फटने के बाद पानी के बहाव
सचिन ने उन्हें बताया कि केदारनाथ में पुलिस और प्रशासन को इसकी घटना की जानकारी नहीं है। बादल फटने के बाद पानी के बहाव में जो लोग बहे हैं, वे कौन हैं इसके बारे में किसी को पता नहीं है। राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है। कई लोगों का पता नहीं चल पाया है। केदारनाथ हादसे में दिल्ली के लोग भी शामिल हैं।