Ghaziabad vegetable market : आलू-टमाटर से लेकर प्याज तक महंगा, धनिया-अदरक की कीमत आसमान पर

UPT | गाजियाबाद सब्जी मंडी में बढ़ गए सब्जियों के दाम।

Jun 30, 2024 09:21

टमाटर 20 से 30 रुपए किलो मिल रहा था। उसके दाम अब 60 रुपए तक पहुंच गए हैं। आलू दो सौ रुपए का पांच किलो बिक रहा है। सब्जियों के साथ मुफ्त में मिलने वाला हरा धनिया 200 रुपए किलो पर पहुंच गया है।

Short Highlights
  • गाजियाबाद में सब्जियों के दामों में आई तेजी
  • आने वाले दिनों में और अधिक बढ़ेगे दाम
  • धनिया 200 रुपए तो अदरक 400 रुपए किलो
Today Vegetable Price : बारिश और गर्मी के कारण सब्जियों के दाम में तेजी आ गई है। गाजियाबाद सब्जी मंडी में आलू, प्याज, टमाटर और खीरा के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है। जबकि धनिया और अदरक के दाम सुनकर लोग दुकान से चुपचाप खिसक रहे हैं।

सब्जियों के दामों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया
सब्जी मंडी में इन दिनों सब्जियों के दामों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। सब्जियों के दामों में आई तेजी से लोगों हैरान हैं। एक सप्ताह पहले तक जो टमाटर 20 से 30 रुपए किलो मिल रहा था। उसके दाम अब 60 रुपए तक पहुंच गए हैं। आलू दो सौ रुपए का पांच किलो बिक रहा है। सब्जियों के साथ मुफ्त में मिलने वाला हरा धनिया 200 रुपए किलो पर पहुंच गया है।
अभी मानसून की शुरूआत है उससे पहले ही सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं।

एक हफ्ते बाद सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी
पुराना बस स्टैंड के पास स्थित फल एवं सब्जी मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिन राज्यों से सब्जी की आवक है वहां पर बारिश पहले से शुरू हो गई है। ऐसे में सब्जियों के दाम बढ़ते हैं। इसके चलते सब्जियों की आवक कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते बाद सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। जो सब्जियां अन्य राज्यों से आती है, उनके दाम अधिक बढ़े हैं। हरी सब्जियां गाजियाबाद के आसपास से उपलब्ध हो जाती हैं। लेकिन इस बार उनके दामों में बढ़ोतरी हुई है। इस बार गर्मी के महीने में बारिश ना के बराबर हुई है। जिसका असर सब्जियों के पैदावार पर पड़ा है। टमाटर, अदरक, प्याज और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों को बाहर से मंगवाना पड़ता है। जिसके चलते इसके दाम अधिक बढ़ जाते हैं। उन्होंने बताया कि अभी आने वाले दिनों में टमाटर, प्याज और आलू के दामों में और तेजी आने की संभावना है।
सब्जियों के दाम (प्रति किलो के हिसाब से)
-------------------एक हफ्ते पहले ---------------------मौजूदा कीमत

बैगन  --------------- 20 रुपये   -----------------------40 रुपये
पत्ता गोभी -----------40 रुपये  ----------------------- 60 रुपये
बड़ा आलू ------------20 रुपये ---------------------   40 रुपये
टमाटर --------------30 रुपये ----------------------- 60 रुपये
गोभी    -------------30 रुपये ------------------------40 रुपये
लौकी    -------------20 रुपये ------------------------50 रुपये
शिमला मिर्च -------60 रुपये ------------------------80 रुपये
हरी मिर्च   ----------80 रुपये ------------------------120 रुपये
हरी धनिया -----------80 रुपये ----------------------200 रुपये
प्याज   ---------------30 रुपये ------------------------60 रुपये

Also Read