चेन लूट गिरोह का सरगना आशु उर्फ समीर पर दिल्ली एनसीआर के थानों में लूट व चेन स्नेचिंग के करीब 26 मुकदमे दर्ज हैं।
Short Highlights
हिंडन बैराज के पास आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो चेन लुटेरों को मारी गोली
सरगना आशु उर्फ समीर पर दिल्ली एनसीआर में दर्ज हैं 26 मुकदमे
Ghaziabad Police Encounter : गाजियाबाद में थाना इंदिरापुरम पुलिस की देर रात एनसीआर में चेन लूटने वाले गिरोह के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें सरगना सहिजत तीन लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिंडन बैराज के पास चेन लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो चेन लुटेरों के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गए।
चोरी की बाइक बरामद हुई
गिरफ्तार चेन लुटेरों के पास से सोने की चेन, नगदी के रूप में 32000 रुपये, तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है। चेन लूट गिरोह का सरगना आशु उर्फ समीर पर दिल्ली एनसीआर के थानों में लूट व चेन स्नेचिंग के करीब 26 मुकदमे दर्ज हैं।
ये तीन बदमाश हुए गिरफ्तार
डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि इंदिरापुरम ग्रीन बेल्ट रोड पर पुलिस टीम ने बाइक सवार आशु उर्फ समीर निवासी संगम विहार थाना तिमारपुर वजीराबाद दिल्ली, नौशीन पुत्र अकरम निवासी सुभाष मोहल्ला गोंडा थाना भजनपुरा दिल्ली और मो. आसिम पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी संगम विहार थाना तिमारपुर वजीराबाद दिल्ली को गिरफ्तार किया।
तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी
आशु और नौशीन ने दिल्ली एनसीआर में चेन व मोबाइल लूट की घटना को कबूल किया है। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के बाद टीम आशु और नौशीन को फोन बरामद करने के लिए बताए गए स्थान पर ले गई। जहां पर दोनों ने झाड़ियों से तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की जिसमें आशु और नौशीन के पैर में गोली लगी।