Engineer's Day : एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय प्रबंधन के लिए स्थायी इंजीनियरिंग समाधानों में सहयोगी

UPT | सर छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित हुआ कार्यक्रम।

Sep 16, 2024 21:15

अभियंता दिवस का थीम ‘ड्राइविंग सस्टेनेबिलिटी विद इंजीनियरिंग सोल्यूशंस एड्रेसिंग द लेटेस्ट ए० आई० ड्रिवन टेक्नोलॉजीज’ है।

Short Highlights
  • सीसीएसयू के सर छोटू राम में मनाया इंजीनियरिंग दिवस 
  • अभियंता दिवस का थीम ‘ड्राइविंग सस्टेनेबिलिटी विद इंजीनियरिंग सोल्यूशंस एड्रेसिंग द लेटेस्ट ए० आई० ड्रिवन टेक्नोलॉजीज 
  • भारत रत्न सर एम० विश्वेश्वरैया के जीवन पर डाला प्रकाश 
Engineer's Day : आज के दौर में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी आज समाजिक, आर्थिक, विकास और पर्यावरण के अलावा चिकित्सा जगत में भी अपना पूरा योगदान दे रही है। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी विश्व को ऐसे ही नहीं मिल गई। इसके पीछे भी मानव मस्तिष्क का कमाल है। आज इंजीनियर्स डे मनाया गया। जिसमें उपरोक्त बातें 57वें अभियंता दिवस का आयोजन कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कही।   

57वें अभियंता दिवस का आयोजन किया गया
दी इंस्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स (इंडिया) मेरठ लोकल सेंटर एवं सर छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SCRIET) मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में SCRIET के सभागार में 57वें अभियंता दिवस का आयोजन किया गया। देश के महान इंजीनियर भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस को पूरे भारत में प्रत्येक वर्ष इंजीनियर्स डे के रूप में मनाया जाता है।

सर एमवी के जीवन परिचय एवं उनकी उपलब्धियों पर प्रस्तुति दी
कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं अतिथियों के अभिनन्दन के साथ हुआ। दी इन्स्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स, मेरठ सेंटर के चेयरमैन ई० आरपी अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया। मानद सचिव ई० एस० सी० मित्तल ने सर एमवी के जीवन परिचय एवं उनकी उपलब्धियों पर एक प्रस्तुति दी। SCRIET के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल के प्रतिनिधि के रूप में सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।

शिक्षकों और छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया
अभियंता दिवस का थीम ‘ड्राइविंग सस्टेनेबिलिटी विद इंजीनियरिंग सोल्यूशंस एड्रेसिंग द लेटेस्ट एआई ड्रिवन टेक्नोलॉजीज’ है। इस विषय पर ई. प्रवीन कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, आईटी SCRIET तथा ई. राकेश कुमार पांडेय, असिस्टेंट प्रोफेसर इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग, SCRIET ने अपने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम में इन्स्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स इंडिया के सदस्यों तथा SCRIET के शिक्षकों और छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। दी इन्स्टीट्यूशन ऑफ़ इंजीनियर्स इंडिया के मानद सचिव ईएससी मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Also Read