सुनील भराला ने मेरठ में आउटर रिंग रोड व रैपिड रेल कार्य को लेकर सीएम योगी से चर्चा की। साथ ही क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण मार्ग पर रोडवेज बस चलवाने की मांग की। उन्होंने मेरठ के बेगमपुल, मोदीपुरम, शिवाया से पंडित मलखान सिंह भारद्वाज मार्ग से होते हुए लावड नगर तक रोडवेज बस चलवाने की मांग की।