Mirzapur News : विश्व संस्कृत दिवस पर वेद कंठस्थीकरण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

UPT | प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों को किया सम्मानित

Aug 20, 2024 00:27

पाल्क संस्था द्वारा विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर श्री मां विंध्यवासिनी वेद श्रवण पाठशाला विंध्याचल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के बीच वेद कंठस्थीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया...

Mirzapur News : पाल्क संस्था द्वारा विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर श्री मां विंध्यवासिनी वेद श्रवण पाठशाला विंध्याचल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के बीच वेद कंठस्थीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 35 बच्चों ने भाग लिया, कार्यक्रम का प्रारम्भ कार्यक्रम की मुख्यअतिथि समाजसेविका हरमीत कौर, समाजसेवीका सारिका अग्रवाल व सुमन देवी रही।



बच्चों ने आपस में शास्तार्थ कर अपनी प्रतिभा दिखाई
जिन्होंने सभी बच्चों को तिलक लगाकर माल्यार्पण किया। वही संस्था की सदस्य दीपा उमर ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन किया, जिसके बाद सभी बच्चों ने आपस में शास्तार्थ कर अपनी प्रतिभा दिखाई, जिसमे से विजयी प्रतिभागिओं का चयन प्रधानाचार्य अगस्त्य द्रीवेदी ने किया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रिंस पाण्डेय प्रथम, शिवम कुमार दिर्तिय, पीयूष कुमार को तृतीय स्थान मिला, मध्यम वर्ग में ओम चौबे प्रथम, अनिरुद्ध त्रिपाठी दिर्तिय, शनि को तृतीय स्थान मिला तथा वरिष्ठ वर्ग में रूद्र नारायण को प्रथम, आयुष पाण्डेय दिर्तिय, सत्यम पाण्डेय तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
सभी विजेताओं को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वेद पाठशाला के प्रधानाचार्य अगस्त्य द्रीवेदी, अश्वनी पाण्डेय, प्रशांत मिश्र, सोमेश्वर पति त्रिपाठी, राकेश वर्मा, शिवराम शर्मा, संजय श्रीवास्तव, तुषार विश्वकर्मा, संदीप वर्मा आदि शामिल रहे l

Also Read