Moradabad News : गाजियाबाद में लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन, सड़क जाम कर लगाए नारे

UPT | रास्ता जाम करते प्रदर्शनकारी वकील।

Nov 11, 2024 13:56

गाजियाबाद की जिला अदालत में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में यहां अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। सोमवार को पूरे प्रदेश में अधिवक्ता गाजियाबाद पुलिस और जिला न्यायाधीश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां भी वकीलों...

Moradabad News : गाजियाबाद की जिला अदालत में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में यहां अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है। सोमवार को पूरे प्रदेश में अधिवक्ता गाजियाबाद पुलिस और जिला न्यायाधीश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां भी वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

क्या है पूरा मामला
मुरादाबाद कचहरी में बड़ी संख्या अधिवक्ता जमा हुए। वकील वहां से प्रदर्शन करते हुए डिप्टीगंज चौराहे पर पहुंचे। इस दौरान प्रदर्शनकारी गाजियाबाद पुलिस हाय हाय और जिला न्यायाधीश हाय हाय के नारे लगाते रहे। डिप्टीगंज चौराहे पर रोड जाम कर सभी अधिवक्ता जमीन पर बैठ गए। उन्होंने गाजियाबाद न्यायालय में लाठीचार्ज में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, जिला न्यायाधीश से पीड़ित अधिवक्ताओं से माफी मांगने की बात कही। इस मौके पर सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।

Also Read