Moradabad News : पूर्व सपा सांसद एसटी हसन ने कहा- हिंदू युवतियों को बहन समझें मुस्लिम युवक

UPT | पूर्व सपा सांसद डॉ एसटी हसन

Oct 03, 2024 00:10

मुरादाबाद में पूर्व सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने मुस्लिम युवकों को गरबा पंडाल में ना जाने ओर हिंदू युवतियों को अपनी बहन समझने की नसीहत जाने पूरा मामला

Moradabad News : सपा के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन ने मुस्लिम युवकों को जाने हिदायत देते हुए कहा है कि वो नवरात्र के दौरान गरबा पंडालों में न जाये, और तो और किसी दूसरे धार्मिक आयोजन में मुस्लिम बच्चों को नहीं जाना चाहिए,जैसे गरबा वो कल्चर अलग है इस्लाम अलग है, लेकिन एक एंटरनमेंट गरबा करने के लिए चले जाते है, में समझता हूं ये ठीक नहीं है।   गरबा पंडालों को लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा जारी की गई एडवाजरी पर डॉ एसटी हसन ने कहा, देखिए आधार कार्ड तक तो ठीक है लेकिन गोमूत्र और गौबर खिलाना में समझता हूं ये ठीक नहीं है में समझता हूं 80 प्रतिशत हिन्दू भाई भी इससे सहमत नहीं होंगे, ये तो हमारा ही देश है जहां गोमूत्र भी पवित्र माना जाता है और हालात को देखे और हिन्दू लड़कियों को मुस्लिम लड़के अपनी बहन माने, इश्क मोहब्बत के चक्कर मे न पड़े, जिससे कि उनके ऊपर लव जिहाद का केस न लगे, कही उनकी मोब्लिंचग न हो जाये. इसलिए उनसे दूरी बनाए रखे। 
नफ़रत पैदा करने वाले लोग देश के दुश्मन हैं वही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस द्वारा एक लाख हिन्दू युवतियों के लव-जिहाद वाले बयान पर पलट वार करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने कोई लिस्ट दी है क्या, ये हवाई बाते है, अरे दो-चार मामले प्यार मोहब्बत के चक्कर मे हो जाते है, और जब भगवा बिर्गेड या परिवार का प्रेशर पड़ता है तो कह देते है हमें नहीं मालूम था की वो हिन्दू था या मुसलमान और महाराष्ट में चुनाव है तो इस तरह की बातें हो रही है, और में तो ये कहूंगा कि दो बड़ी कम्युनिटी के बीच नफ़रतें पैदा करने वाले लोग देश के भी दुश्मन हैं।

Also Read